Saturday, January 23, 2021

How to Get Started in Coding 2021 with Easy Pathways | कोडिंग में शुरुआत कैसे करें 2021 में आसान रास्ते के साथ।

How to Get Started in Coding 2021 with Easy Pathways | कोडिंग में शुरुआत कैसे करें 2021 में आसान रास्ते के साथ।

How to Get Started in Coding 2021 with Easy Pathways | कोडिंग में शुरुआत कैसे करें 2021 में आसान रास्ते के साथ।


How to Get Started in Coding 2021, with Easy Pathways, digitechhindi

What is coding and its importance.

किसी एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से प्रोग्राम बनाए जाने वाली भाषा यानी लैंग्वेज को कोडिंग में इस्तेमाल किया जाता है उसी को कोड करना कहते हैं और साथ में इसे प्रोग्रामिंग भी कहते हैं यदि आपको कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग का अंतर जानना है तो हमने इसके लिए एक अलग से आर्टिकल लिखा है इसे जाकर अवश्य पढ़ें इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद। 


जब से आधुनिक कंप्यूटर का दौर आया है तभी से कोडिंग यानी प्रोग्रामिंग की महत्वकांक्षी अधिक होती जा रही है परंतु हमारे देश भारत में स्कूलों के अंदर काश वह स्कूल सरकारी हो या वह एक प्राइवेट स्कूल हो उनमें कोडिंग के बारे में ज्यादा नहीं सिखाया जाता बच्चों को जिस कारण हमारे देश में बच्चों को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है या आप इस जानकारी को न्यूनतम भी कह सकते हैं परंतु 2020 में मोदी सरकार द्वारा भारत में नई एजुकेशन पॉलिसी में यह साफ-साफ स्पष्ट किया गया है कि आने वाले समय में कक्षा छठी से ही बच्चों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग यानी कोडिंग सिखाई जाएगी


digitechhindi, how to learn coding in hindi, creator anas, learn coding by digitechhindi, coding in hindi, what is coding, how to,


इस कारण हमारे देश में अब कंप्यूटर प्रोग्रामिंग यानी कोडिंग बहुत ज्यादा जरूरी हो चुकी है यह इतनी मुश्किल भी नहीं है पढ़ने के लिए अब हम आपको बताते हैं कि कौनसे-कौनसे रास्ते एवं कोडिंग में शुरुआत करने के पहले कदम हो सकते हैं और यह सारी जानकारी हमारी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टीम द्वारा खोजे गए हैं एवं हमारी Research Team ने बहुत सारे Survey खुद भी करें एवं दूसरों के Survey में भी जाकर जानकारी प्राप्त की है 

एवं मेरी खुद के एक्सपीरियंस पर यह लिखा गया है। यदि कोई व्यक्ति नीचे दिए जाने वाले कुछ चीजों में अपनी दिलचस्पी दिखाता है वह हमें लिखकर भी आने वाली परेशानी के बारे में पूछ सकता है हमारी टीम जल्दी से जल्दी उन्हें सही जवाब मुहैया कराएगी।


Some important Programming Language and Field!


webdev-machinelearning-datascientist-digitechhindi


Some Biggest Earning Field in Tech Industry:

वेब डेवलपमेंट (Web Development)

एप्लीकेशन डेवलपमेंट (Application Development)

डाटा साइंटिस्ट (Data scientist)

मशीन लर्निंग  (Machine Learning)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)



Programing Language :

पाइथन (Python)

जावा (Java) 

सी प्लस प्लस (C++)

कोटलिन (Kotlin)

 जावास्क्रिप्ट (JavaScript)

टाइप्स्क्रिप्ट (Typescript)

पीएचपी (PHP)

अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस




What age is important?

यदि आप एक 16 साल से अधिक के छात्र हैं तो आप को कुछ जानकारियां देना चाहती तो आप अपना प्रोग्रामिंग करियर वेब डेवलपमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं यदि आप चाहे तो इस उम्र में ही फ्रीलांस एवं दूसरा करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन जैसे-जैसे आने वाले समय में वेब डेवलपमेंट में फ्रीलांस पर काम मिलना मुश्किल सा होता जा रहा है यदि आपको एक काम चाहिए फ्रीलांस पर तो आपके पास मिनिमम दो या तीन प्रोजेक्ट्स होनी चाहिए ऑफलाइन रिव्यू होना चाहिए एवं साथ में अपना एक प्यारा सा दिखने वाला पोर्टफोलियो होना चाहिए इसके बाद ही आपको फ्रीलांस पर कार्य मिलें


एवं इस चीज के लिए आपको बहुत समय लग सकता है और साथ में ही आपको अपनी स्कूली पढ़ाई को भी लेकर चलने की बड़ी चुनौती है यदि आप इन सारी चीजों को संभाल सकते हैं तो हमारा एक ही सुझाव है कि आप वेब डेवलपमेंट सीख के वेब प्रोजेक्ट बनाएं और इसके साथ हम आपको एक और जानकारी देना चाहते हैं कि आपको इसे सीखने में कितना समय लगेगा वेब डेवलपमेंट सीखने के लिए 3 महीने अधिक माने जाते हैं 



एवं इसके अलग-अलग भी रुझान हो सकते हैं इसके लिए हम आप को समझाते हैं कि आपको प्रतिदिन कितना समय देना पड़ेगा और कहां पर आपको आसानी हो सकती है कहां पर मुश्किल कड़ी आ सकती है। सबसे पहली बात यदि आप प्रतिदिन वेब डेवलपमेंट को 2 घंटे प्रतिदिन दे सकते हैं तो आप इस कार्य को केवल 2 महीने में संपूर्ण कर सकते हैं इसी के साथ आप एक वेबसाइट भी खड़ी कर सकते हैं तो हम बताते हैं

कि किस चीज से शुरुआत करेंगे एवं हम आपको एक लिंक भी देंगे जहां से आप उस कोर्स से सीख के वेब डेवलपमेंट करियर आगे बढ़ा सकते हैं पहला भाग 

HTML

एचटीएमएल (HTML) - Hypertext Markup language को सीखने में एवं ढंग से इस पर काम करने में आपको ज्यादा से ज्यादा 5 दिन लगेंगे एवं इसके बाद अगला कदम 


CSS
सीएसएस (CSS) - Cascading Style Sheets को करने में आपको ज्यादा से ज्यादा 10 15 दिन लग सकते हैं एवं इसके बाद में आप वेबसाइट का स्ट्रक्चर खड़ा कर सकते हैं


JavaScript

इसके बाद JavaScript जो कि एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एवं JavaScript लैंग्वेज है जिससे आप अपनी वेबसाइट को चल ले लायक बना सकेंगे जैसे कि यदि कोई व्यक्ति इस बटन पर क्लिक करें तो आपकी वेबसाइट यह काम करें इस कार्य को जान सिर्फ संभालता है ऐसे ही बहुत सारे कार्य जिनसे JavaScript वेबसाइट को एक दिमाग देती है एवं बाकी सारी जानकारी आपको पूर्ण तरीके से नीचे दिए गए कोर्स में मिल जाएगी।

Which programming language to learn first?

यदि आप को लगता है कि आप वेब डेवलपमेंट नहीं करना चाहते हैं आप कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहते हैं बिल्कुल शुरुआत ही माध्यम पर तो हम आपको तीन प्रोग्रामिंग लैंग्वेजइज के बारे में बताएंगे सी प्लस प्लस (C++) , जावा (Java), पाइथन (Python) इन तीनों प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस में से Programming Language आप सीखना चाहते हैं उसका फैसला इस वीडियो को देखने के बाद करें हमारी तरफ से सुझाव है 



यदि आप शुरुआत कोडिंग की C++ से करें क्योंकि यह इस भाषा को कंप्यूटर के सबसे नजदीक कहा जाता है तो आप इसे सीख कर किसी भी Programming पर आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं यह Language थोड़ी हार्ड है बट इसकी मूल्यता अधिक हैं।


दूसरी Programming Language जो हम आपको सीखने का तो जवाब देते हैं उसका नाम है Python क्योंकि Python से बहुत सारे कार्य होते हैं जैसे की Machine Learning, Data Science एवं Web Developement भी पाइथन से होती है एवं बहुत सारे कार्य इसलिए जो आप आसानी से पहली Programming Language सीखना चाहते हैं तो आपको पाइथन से शुरुआत करनी चाहिए बाकी वीडियो देखने के बाद आप अपना निर्णय तैयार कर सकते हैं।


नीचे नीचे दिए गए दो लिंक है वह दो अलग-अलग वेब डेवलपमेंट कोर्सेज के बारे में है तो आपको इनमें से जो अच्छा लगे जो समझ आए उसको पढ़ना शुरू कर दें।


Link 1:  

Complete Full Stact Web Developent Course By Code With Harry


Link 2:

Complete Web Developement Course By Apna Collage


                                                Like || Comment || Share


Thanks for Reading Article

DigiTechHindi Team

Comment Your Favourite Paragraph

Subscribe For More Articles

How to Get Started in Coding 2021 with Easy Pathways | कोडिंग में शुरुआत कैसे करें 2021 में आसान रास्ते के साथ।
4/ 5
Oleh

Comments