Wednesday, January 27, 2021

3 Questions in mind of web developers in 2021 | 2021 में 3 सवाल वेब डेवलपर के दिमाग में।

3 Questions in mind of web developers in 2021 | 2021 में 3 सवाल वेब डेवलपर के दिमाग में।

3 Questions in mind of web developers in 2021 | 2021 में 3 सवाल वेब डेवलपर के दिमाग में।



3 question in mind of  web developers in 2021, digitechhindi



Question 1: विक्स (Wix), वर्डप्रेस(Wordpress), गोडैडी वेबसाइट बिल्डर (GoDaddy) और डोमेन. कॉम (Domain.com)‌, अन्य और वेबसाइट बिल्डर्स क्या वेब डेवलपर्स फील्ड को खत्म कर देंगे?

Answer: जैसा कि देखा जा रहा है कि नए नए वेबसाइट बिल्डर सारे हैं जिनमें की विक्स और गोडैडी सबसे अधिक इस्तेमाल किए जा रहे हैं यदि आप वेबसाइट बिल्डर इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम पहले इनके बारे में आपको बताएंगे जो यह वेबसाइट बिल्डर्स होते हैं यह पहले लिखे हुए कोड को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ यूजर की वेबसाइट बनाते हैं जिसमें वह उनसे पूछते हैं कि आपको किस तरह की वेबसाइट चाहिए उसकी हिसाब से वह चार्ज करते हैं 


परंतु जैसे कि यह जितना आसान लग रहा है परंतु इन वेबसाइट बिल्डर से आप एक बड़े स्केल की वेबसाइट नहीं बना सकते जिस पर लाख डेढ़ लाख लोग आकर इस्तेमाल करें और यह उन को आपकी वेबसाइट रिजल्ट कर सकें और आप अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज नहीं कर सकते जैसे कि आपको बटन छोटा करना है बड़ा करना है तो यह चीजें आप नहीं कर सकते आप को सिर्फ जितने विकल्प मिले हैं सिर्फ उनका इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि आप यूजर को पसंद करने वाली वेबसाइट नहीं बना सकते यदि आप इनसे वेबसाइट बनाते हैं तो आपको 1 दिन या 2 दिन बाद आपके वेबसाइट के यूजर्स वेबसाइट पर आना बंद कर सकते हैं 


क्योंकि उन्हें कोई भी बदलाव उसमें नहीं दिखेगा और उसके साथ ही इन वेबसाइट बिल्डर्स के अंदर यह ऐसे विकल्प नहीं होते जो आप किसी वेब डेवलपर से करा सकते हैं आप कुछ भी वेबसाइट में चेंज कर नहीं सकते लेकिन इसकी जगह वेब डेवलपर्स वेबसाइट को बदल सकते हैं क्योंकि उन्होंने उसके लिए कोड खुद लिखा है और यदि आप एक काम ऐसा शुरू कर रहे हो जो आप अलग कर रहे हो दूसरों से उसके लिए आपको डिजाइन एकदम अलग बनाना चाहिए अर्थात सभी बातों को देखते हुए हमारी टीम ने कुछ रिव्यूज पोल्स और बहुत सारी बड़ी-बड़ी जगह पर जाकर एनालिसिस देखें तो वहां पर हमें पता चला कि वेब डेवलपर्स की मांग कभी भी आने वाले समय में नहीं रुक सकती।


Question 2: क्या सिर्फ Youtube पर वीडियो देख कर आप वेब डेवलपमेंट से पैसे कमा सकते हैं?


Answer: जैसा कि देखा जाता है कि लोगों के मन में और इंटरनेट पर यह दिखाया जाता है कि आप यूट्यूब पर हमारी वीडियो देखें तो आप एकदम डेवलपर बन जाएंगे पर यह एक काला झूठ है जैसा कि कुछ चीज करने के लिए उसे करके देखना पड़ता है ऐसे ही आपको एक वेब डेवलपर बनना है तो आपको कम से कम जो चीज आप सीख रहे हो वह कोड आपको अपने हाथों से खुद लिखना चाहिए उसमें खुद अपना दिमाग लगाना चाहिए कि किस चीज को आप कैसे सॉल्व करें आपने कैसे क्रिएट करें यह चीज Important है उसके साथ में ही आप कम से कम एक प्रोजेक्ट तो यूट्यूब की वीडियोस देखकर ऐसा बना सकते हैं जिसे आप कह सकते हैं कि यह प्रोजेक्ट आप ने बनाए हैं 


उसके लिए आपको खुद कोड लिखना पड़ेगा ना कि आप किसी की वीडियोस देखकर एक वर्ड बन जाओगे यह भी एक झूठ है कि आप एक आध महीने मैं वीडियो देखकर आपको फ्रीलांसर पर काम मिलने लगेगा यह भी एक काला झूठ है पैसे कमाने के लिए लोग आपको फ्रीलांसर तभी काम देंगे जब आपको कोई वेबसाइट बनानी आती हो या अपने कोई वेबसाइट बनाई हो आपको कम से कम दो-तीन वेबसाइट बनाने का एक्सपीरियंस होना चाहिए कम से कम एक वेबसाइट को मैनेज करना चाहिए और आपकी वेबसाइट पर कम से कम एक होना चाहिए जिससे लोग समझे कि आप कुछ फीचर्स ‌वेबसाइट डाल सकते हैं जो वह चाहते हैं। 


तो सारी बातों को देखकर यह चीज आखिर में आती है कि आप सिर्फ यूट्यूब की वीडियोस देखकर या बिना कोड को प्रैक्टिस करें कम से कम दो-तीन प्रोजेक्ट ना बनाएं अपने फ्रीलांसिंग करियर की शुरुआत नहीं कर सकते हैं क्योंकि देश में वेब डेवलपर्स बहुत है जो फ्रीलांसर पर काम करते हैं तो आप एक ऐसा व्यक्ति जो सिर्फ दो-तीन महीने का एक्सपीरियंस रखते हैं और आपने कुछ बनाया भी नहीं है तो उन लोग आपको काम क्यों देंगे तो सबसे पहले काम ढूंढने की जगह काम खुद के लिए करें और एक्सपीरियंस ले कभी आप दूसरे से काम ले ले और आप उसकी चीज बना कर तैयार ना कर सके तो वह बहुत गलत होगा जिससे कि आपको इन फ्यूचर काम बिल्कुल भी नहीं मिलेगा तो पहले तैयारी करें फिर आगे बढ़े यदि आप और कुछ जानना चाहते हैं फ्रीलांसर एवं यूट्यूब से अर्निंग के बारे में तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपको 24 घंटे के अंदर रिप्लाई देंगे और आपको एक रास्ता भी बताएँगे।



Question 3 : क्या चीजें हैं जो आपको वेब डवलपमेंट सीखते वक्त नहीं करनी है?


Answer: यह सवाल एक अच्छा और एक्सपीरियंस वेब डेवलपर की पहचान है हम आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी चीज है जो आपको अपने वेब डेवलपमेंट सीखते हुए समय नहीं करनी है यदि आपने इनमें से एक भी चीज कर दी तो आपको वेब डेवलपमेंट बहुत मुश्किल लगेगी और आप एक इफेक्टिव और एक प्रोड्यूसर की तरह काम नहीं कर पाएंगे तो हम उन चीजों के नाम आपको बताते हैं जैसा कि इन सब में सबसे पहले आता है तैलविंड सीएसएस (Tailwind CSS) एक सीएसएस फ्रेमवर्क है जो आपको कुछ पहले से ही कोड रिटर्न वेबसाइट की टेंपलेट्स आपको देता है यदि आप इनका इस्तेमाल एक ऐसी वेबसाइट बनाने के लिए यूज कर रहे हैं कि आप पांच 10 मिनट में एक वेबसाइट बना दें तो यह गलत है आप फ्री परफेक्ट वेब डेवलपर नहीं है फिर आप एक कॉपी पेस्ट आदमी है तो आपको लोग इस चीज के लिए काम नहीं देंगे पूरी स्थिति वैल्यू भी नहीं है जैसा कि हमने आप लोगों को पहले बताया कि इन सारे पहले क्रीटेड कोड में यूनिक नहीं होता जिससे कि आप एक अच्छे स्टार्टअप मे इंटरेस्टेड देखने वाले लोग नहीं आते हैं और दिन पर दिन आपकी वेबसाइट की रिच घटती जाती है तो आखिर में यही माना जाता है कि वेब डेवलपमेंट सीखते हुए हमें किसी भी शॉर्टकट जैसे तैलविंड सीएसएस जैसे अन्य और भी शॉर्टकट फ्रेम वर्क्स का यूज़ नहीं करना चाहिए।


यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा या इससे आपको कोई भी मदद होती है इसके लिए आप हमें कमेंट करके अपनी फीलिंग जरूर बताएं और इसे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों के साथ शेयर करें।


Thanks for Reading Article

Team DigiTech Hindi


Written and Researched By

Team DigiTech Hindi


3 Questions in mind of web developers in 2021 | 2021 में 3 सवाल वेब डेवलपर के दिमाग में।
4/ 5
Oleh

Comments