Thursday, January 21, 2021

कोडिंग हमारे लिए सही है या गलत ---(Analysis)

कोडिंग हमारे लिए सही है या गलत ---(Analysis)

कोडिंग हमारे लिए सही है या गलत ---(Analysis)
Thursday, January 21, 2021

 कोडिंग हमारे लिए सही है या गलत ---(Analysis)


1. कोडिंग सही किस लिए है |



जैसा कि आने वाले आधुनिक युग में इंसानों का मशीन की लिए
प्यार बढ़ता जा रहा है हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को
इस मशीन की भाषा का आना भी बहुत जरूरी है कोडिंग सिर्फ
एक शब्द नहीं है इसके अंदर बहुत अलग तरीके के भाग हैं|




जैसे कि = वेब डेवलपमेंट, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग,

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंटिस्ट एवं अन्य बहुत सारी

फील्ड है जोकि एक बहुत अच्छी तनख्वाह दिला सकती है और

जो भी व्यक्ति इसका ज्ञान रखता है उसे समाज में एक बुद्धिमान

की नजर से देखा जाता है एवं वह अपनी जिंदगी को बहुत

अच्छे ढंग से और सम्मान के साथ जीता है मेरे यह कहने का

मतलब नहीं है कि दूसरे कामों में सम्मान नहीं है परंतु इस कार्य

की एकअलग ही पहचान है हमारे आधुनिक भारत में और यह

इतना भी आसान नहीं है इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से नहीं

सीख सकता और नाही यह इतना मुश्किल है कि कोई सीख

नहीं सकता यह व्यक्ति को देखना है कि वह इसके अंदर

दिलचस्पी सकता है या नहीं क्या वह इसके लिए बना है

एवं एक सीधा उदाहरण है इसका हमारे लिए अच्छा होना

यह मानव सभ्यता को एक नए मुकाम पर लाकर खड़ा कर

सकता है आप सिर्फ अपने लिए नहीं पूरी दुनिया के लिए

कुछ कर रहे हैं आपको ऐसा लगेगा एवं इसको पढ़ने की

कोई उम्र नहीं है कोई 16 साल से ऊपर का बच्चा भी पड़

सकता है कोई 24 साल का नौकरी करने वाला या कॉलेज

का स्टूडेंट भी से पड़ सकता है या कोई सीनियर सिटीजन

भी इसके बारे में पड़ सकता है हमारा एक यह कहना है

यदि इससे आपको कुछ लगाव होता है तो यह आपके

लिए ठीक है।


यह हमारी एक छोटी सी जानकारी थी कि कोडिंग या

प्रोग्रामिंग हमारे लिए क्यों अच्छी हो सकती है।



  1. कोडिंग गलत किस लिए है।




कोडिंग जिस तरह हमारे लिए सही है इसी तरह है हमारे लिए

गलत भी हो सकती है दि हम उसको पढ़ नहीं सकते या हमें

वह समझ नहीं आ रही या हमें उसमें दिलचस्पी नहीं आ रही

हम फिर भी पैसे के लिए यह नाम के लिए उसे पढ़ना चाहे

मेहनत करें मुश्किल कुछ नहीं है आदमी लगन लगाए तो

कुछ भी पड़ सकता है परंतु व्यक्ति जिस कार्य में है तब से

हर बच्चे को कोडिंग सीखनी है लेकिन उनका इसमें इंटरेस्ट

नहीं आ रहा उसके लिए मां-बाप लाखों रुपए लगा रहे हैं उन्हें

मशीनें दिला रहे हैं उन्हें इंटरनेट दिला रहे हैं एवं उन्हें उस

की शिक्षा भी दिला रहे हैं आपको पहले यह पता होना चाहिए

कि आपका बच्चा इसमें दिलचस्पी रखता है या नहीं एवं इसे

कोई पैसे कमाने की निगाह से ना देखा जाए तो बढ़ियाहै

कोई 16 साल काबच्चा और सोचता है कि वह कोडिंग सीखे

के उस पर काम करके पैसे कमा लेगा सेल्फ इंडिपेंडेंट हो

जाएगा यह गलत भी नहीं है सही भी नहीं क्योंकि यह सिर्फ

एक पैसे कमाने का साधन नहीं है यह एक ऐसा ज्ञान है

जिससे मानवता का कल्याण एवं मानव जीवन को आसान

बनाया जा सकता है पहले के जमाने में जब इंटरनेट नहीं

था कितनी मुश्किल होती थी और जब से इंटरनेट आया

बच्चों के लिए पढ़ाई लोगों के बिजनेस इस बैंक में पैसे सब

कुछ आधुनिक हो चुका है तो हमें सिर्फ इसे पैसे कमाने की

नजर से देखेंगे तो यह हमारे लिए बहुत गलत हो सकता है

यह हमारी पूरी जिंदगी बर्बाद कर सकता है एक बच्चे के

लिए 12वीं कक्षा तक पढ़ना जरूरी है क्योंकि यह जो एक

अफवाह है कि प्रोग्रामिंग में मैथ की आवश्यकता नहीं है

यह गलत है मैथ 90% (important) है।




कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग के बारे में अन्य

जानकारियां।

जैसा कि देखा जा रहा है कि इस समय प्रोग्रामिंग एवं कोडिंग के

नाम पर छोटे-छोटे बच्चों पर निशाना साधा जा रहा है एवं उसके

साथ में मां-बाप को लाखों रुपए हजारों रुपए का चार्ज लेकर लूटा

जा रहा है जो चीज यूट्यूब जैसे माध्यम पर फ्री में मिलती है यदि

कोई इस आर्टिकल को पड़ता है तो हम उसको एक राय देते हैं

यदि वह कोडिंग को अपना करियर के तौर पर देखता है वह इन

चीजों में पैसे वेस्ट ना करें कुछ कोर्स हैं जिनकी कीमत सही है

परंतु कुछ बहुत ही ज्यादा धन राशि ले रहे हैं हम इनके बारे में

भी आपको जानकारी देते रहेंगे इसके लिए हमें कांटेक्ट करें

और फॉलो करें।


कुछ कोडिंग सीखने के लिए माध्यम



https://youtube.com/c/CodeWithHarry

ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करने पर आप एक यूट्यूब चैनल

पर जाएंगे जो कि कोडिंग के बारे में आपको हर शिक्षा सही

तरीके से देंगे|



https://youtube.com/c/AmanDhattarwal

इस चैनल पर जाकर आपको एक सही सलाह एवं मोटिवेशन मिलेगी

यह दोनों चैनल हमारी रिसर्च टीम के द्वारा खोजें गए हैं।


Like || Comment || Share


Subscribe for more blogs

Thanks For Reading
Team DigiTechHindi



कोडिंग हमारे लिए सही है या गलत ---(Analysis)
4/ 5
Oleh

Comments

Tushar Sharma said...

Comment #*#* We are one