After Web Development Next Step || वेब डवलपमेंट सीखने के बाद क्या करें।

09:02 AM IST,
24 Jan 2020
Written by Team DigiTech Hindi
वेब डवलपमेंट सीखने के बाद क्या करें।
वेब डेवलपमेंट के बाद फ्रीलांस (Freelance).
यदि आप वेब डवलपमेंट सीख के किसी और व्यक्ति के लिए पैसे लेकर वेबसाइट बना सकते हैं एवं आप को ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने उस व्यक्ति की सभी प्रकार की सहायता कर सके उसकी वेबसाइट को उसके तरीके से खड़े करने में तो आपको फ्रीलांसिंग की ओर जाना चाहिए यदि आप किसी भी चीज में अपने आप को कमजोर या आपको लगता है कि आपने उसमें कम प्रोजेक्ट्स बनाए हैं तो हम आपको अभी और मेहनत करने की सलाह देते हैं एवं उसी के साथ में यह देखा जाता है कि वेब डवलपमेंट के लिए फ्रीलांसर से आपको कार्य तब तक नहीं मिलेंगे जब तक आप किसी से ऑनलाइन ही दो-तीन प्रोजेक्ट्स ना बना दे एवं आपको तो तीन नए फ्रेमवर्क्स आने चाहिए जैसे कि एंगुलर (Angular), व्यू (Vue), बूटस्ट्रैप (Bootstrap), ऐसे ही बहुत सारे फ्रेम सर्कस हैं जो आपको आने चाहिए एवं एंगुलर और व्यू जैसे जावास्क्रिप्ट के फ्रेमवर्क्स को सीखने के लिए आपको जावास्क्रिप्ट का भी पूर्णता जान होना चाहिए यदि आप इनमें से कोई भी एक फ्रेम वर्क नहीं सीखते हैं तो ज्यादा है कि आपको फ्रीलांस पर काम ना मिले एवं फ्रीलांस पर यदि आप अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका एक पोर्टफोलियो भी होना चाहिए यदि आप अपने स्किल्स को एक जगह लिख सकते हैं तो हम आपको पोर्टफोलियो बनाने का एक वीडियो का लिंक नीचे देंगे। यदि इन सारी चीजों को पूर्ण करने के बाद आप फ्री लॉन्चिंग पर अपना काम शुरू कर देते हैं तो आपको अधिक मात्रा में रुपए कमाने का अवसर प्राप्त हो जाएगा पर यदि आप एक 16 से नीचे के बच्चे हैं तो मैं आपको फ्रीलांस पर कार्य करने की सलाह नहीं देना चाहता हूं क्योंकि फ्रीलांस पर काम करने के लिए आपको दो-तीन महीने और मेहनत करनी पड़ेगी एवं इस वजह से आप अपने स्कूली पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाएंगे और 16 साल के बच्चे को पैसे कमाने की क्या जरूरत यदि आप जरूरतमंद है तो आप जरूर कमाए परंतु आपके घर में कोई व्यक्ति कमाने वाला है तो आपको आपकी स्किल्स में और ध्यान देना है एवं नई नई चीजें सीखनी है ना कि पैसे कमाने के लिए अपना समय व्यर्थ करना है जितनी देर आप वहां पर काम ढूंढोगे इतनी देर में आप एक नए स्किल सीख सकते हो। वेब डेवलपमेंट आप कुछ भी सीखें यह हमेशा आपको कुछ फायदा ही देगा ना कि कोई नुकसान होगा एवं यदि आप वेब डेवलपमेंट को अपनी नौकरी के रूप में देखना चाहते हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि आप वेब डेवलपमेंट में और कार्य करें। यदि आप वेब डेवलपमेंट को सीखते हैं तो वह आपको ऑफ केंपस प्लेसमेंट में हेल्प करता है एवं इसके बहुत सारे फायदे हैं जिस समय आप वेब डेवलपमेंट सीख जाएंगे तो आप अपना खुद का एक प्रोग्राम या एक प्रोडक्ट कह सकते हैं बनाकर तैयार कर सकते हो जिसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 महीने दिल लगाकर मेहनत करनी है इस रास्ते में आपको बहुत सारी रुकावट आएंगी नीचे हम आपको टॉप 3 फ्रेमवर्क्स बताएंगे जो आपको वेब डेवलपमेंट के बाद सीखने हैं एवं उनकी लिंक्स भी देंगे जिन वीडियोस को आपको देखना है।
वेब डेवलपमेंट करने के बाद अपनी खुद की वेबसाइट बनाएं।
यह माना जाता है कि यदि आप किसी व्यक्ति के लिए या किसी व्यक्ति के नीचे कार्य करते हैं तो आप अपनी आमदनी में एक लिमिट या कैप लगा देते हैं जैसे कि आप कोई एक वेबसाइट बनाते हैं तो आपको उस कार्य के ₹3000 से ₹4000 मिल रहे हैं जो कि सबसे सर्वाधिक राशि है सोचिए आप एक स्टूडेंट है पहली बात तो आपको इतनी ज्यादा राशि का काम एक स्टूडेंट के रूप में इतनी जल्दी नहीं मिल सकता और उसके साथ में आप ऐसे महीने में ज्यादा से ज्यादा दो या तीन प्रोजेक्ट कर सकते हैं क्योंकि आपको अपने स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई पर भी ध्यान देना है इन मुश्किलों के साथ यदि आप अपना एक खुद की वेबसाइट बनाते हैं तो उस पर आप प्रतिदिन एक आर्टिकल लिखें या कुछ छोटा सा भी काम करें जिससे लोगों को मदद हों एवं वह सबसे अलग हो तो आपको अपनी वेबसाइट पर अनलिमिटेड रिच मिल सकती है जिससे आपकी कमाई पर कोई भी प्रतिबंध नहीं हो सकता और उसके साथ ही आपका एक चीज से नाम जुड़ जाएगा कि फलानी वेबसाइट का मालिक यह है इस पर यह आर्टिकल्स लिखता है या आप ऐसे कह सकते हैं कि मैंने यह वेबसाइट बनाई है आप इसको अपने रिज्यूमे में डाल सकते हैं तो आप ऐसे 3-4 प्रोजेक्ट बनाकर रिज्यूमे में डालेंगे तो आपका कार्य बहुत ही आसान हो सकता है एवं आपको इसके बहुत सा नाम एवं धन मिल सकता है। यदि आप अपनी वेबसाइट में सेकंड नहीं लिख सकते या डेटाबेस नहीं संभाल सकते तो आप उसके लिए अपने साथ एक दोस्त या अपना पार्टनर कोई भी जिसको आप या तो आप किसी व्यक्ति को अपने वेबसाइट पर रख सकते हैं बैकएंड के उस पर यह अच्छा तो है परंतु इसके लिए आपको उसमें इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और जो आप एक स्टूडेंट है तो आप इन पैसों को नहीं दे सकते। हमारी टीम को रिसर्च एवं एनालिसिस में यह पता चला है कि आपको आज के समय वेब डेवलपमेंट को लेकर फ्रीलांस की जगह अपना खुद का एक कार्य करना चाहिए एवं उसके फायदे हमने आपको बता दिया है यदि आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं हम आपको और अधिक सूचना में आपकी मदद करेंगे और यह कमेंट का जवाब आपको 24 घंटे के अंदर मिल जाएगा यदि आप अपना निर्णय ले लेते हैं तो आप अपने रास्ते की तरफ पहला कदम जल्दी रखें या जैसे कि अपनी वेबसाइट का स्ट्रक्चर बना दे या हायर करने लगे लोगों को अपने लिए या आर्टिकल्स लिखने लगे बहुत कुछ रिसर्च करने लगे। आप जब निर्णय कर ले तो अपना सुझाव हमें कमेंट करके जरूर बताएं जिससे हमें पता चले कि व्यक्तियों ने क्या चीज चुनी है इसको लेकर और भी आर्टिकल्स आने वाले समय में आते रहेंगे हमें फॉलो करें नए आर्टिकल्स जल्द ही मिलेंगे।
एंगुलर (Angular) सीखने वाली वीडियो का लिंक नीचे दिया गया है।
रिएक्ट (React) सीखने वाली वीडियो का लिंक नीचे दिया गया है।
Like Comment Share
Subscribe For More Blogs
Thanks for Reading Article
Team DigiTech Hindi
Comments