Student life || विद्यार्थी की जिंदगी

8:11 IST, 31-1-21 2021,
Written and Researched By
Team DigiTech Hindi
Student life || विद्यार्थी की जिंदगी
कैसा हाल विद्यार्थियों का 2021 में है।
जैसा कि देखा जा रहा है कि सन 2021 में हम उन बच्चों के बारे में देखेंगे इस आर्टिकल में हमारा बच्चों का मतलब विद्यार्थी हैं तो जैसे कि हर बच्चा आज के समय में पढ़ना तो चाहता है यह बात भी नहीं है कि स्कूल में अच्छा पढ़ाते नहीं है परंतु हर बच्चा आज के समय में सोशल मीडिया या किसी भी मोबाइल गेम से बहुत ज्यादा डिस्ट्रिक्ट हो रहा है और कुछ 16 से ऊपर के बच्चे ऐसे भी हैं जोकि रिलेशनशिप्स के बारे में सोचते हैं और बच्चे किसी और व्यक्ति के लिए अपना पढ़ने का समय लगा रहे हैं उन्हें इतनी छोटी उम्र में प्यार हो जाता है। हम इस आर्टिकल में प्यार के बारे में डिस्कस नहीं करना चाहते यहां पर बात की जा रही है कि बच्चे कैसे डिस्ट्रिक्ट हो रहे हैं बच्चे क्यों नहीं समझ रहे की किसी की तरफ भागना वह आपको नजरअंदाज करें और आप फिर भी उसकी तरफ भागे वह आपके अंदर बिल्कुल भी ना हो परंतु आप फिर भी उसकी तरफ अपना ध्यान करते हैं पर यह बहुत ज्यादा बुरा है। हमारे कहने का मतलब यह नहीं है कि रिलेशनशिप बुरे होते हैं पर आप किसी एक ऐसे व्यक्ति के बारे में सोच रहे हैं जो आपको भाव भी नहीं देता तो वह गलत है वह समय व्यर्थ करना है आप जिस दिन कामयाब हो जाएंगे आप एक बड़े मुकाम पर होंगे तो लोग खुद आपसे आकर मिलेंगे जब तक आप सेल्फ इंडिपेंडेंट नहीं होते तब तक आप जो चाहते हो वह आपको सब नहीं मिल सकता और आपको इस चीज को समझना चाहिए क्या तीन चार महीने किसी के गलियों में चक्कर काटना किसी को टेक्स्ट करना किसी के मैसेज का इंतजार करना 3 दिन 4 घंटे खतरनाक हो सकता है इससे कोई व्यक्ति डिप्रेशन में जा सकता है और साथ ही साथ में अपना समय बर्बाद कर रहा है और समय की मूल्य जिस इंसान को नहीं पता मैं कभी भी कामयाब नहीं हो सकता समाज को हो अपना मुंह दिखा सकता और हमें इस बारे में बात भी नहीं करनी चाहिए तो कुल मिलाकर यह बात आती है कि आपको अपना समय इन चीजों में विश करने की जगह आने वाले आधुनिक भारत में हिस्सा बनकर आप भी एक कामयाब आदमी बन सकते हैं यदि आप अपनी स्किल्स के काम करें अपनी बुद्धि पर काम करें अपने ज्ञान पर काम करें। आपको इंटरनेट डिस्ट्रैक्शन और सोशल मीडिया ग्रूमिंग से भी अवेयर रहना चाहिए क्योंकि इससे आपका समय और आपकी पैसे भी बर्बाद हो रहे हैं तो आपको फंडामेंटल्स ऑफ इंटरनेट ग्रूमिंग के बारे में पता होना चाहिए इसके लिए हम एक कोर्स ला सकते हैं जो आपके डेली बेसिक्स इंटरनेट ग्रूमिंग से आपको बचा सकते हैं इस कोर्स के बारे में जानने के लिए हमें सब्सक्राइब करें जल्दी ही आपको इसके बारे में नोटिफिकेशन मिल जाएगी। एक यह बात देखी जाती है कि आज के समय में कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो राजनीति में इंटरेस्टेड है एक बच्चे के लिए राजनीति में ध्यान देना बहुत ही ज्यादा गलत है यदि आप 17 साल से अधिक के व्यक्ति हैं तो आप पॉलिटिक्स से अपना समय व्यर्थ कर सकते हैं हमारे कहने का मतलब यह नहीं है कि आप करंट अफेयर्स के बारे में ना पड़े सरकार के अहम फैसलों के बारे में जानकारी ना लें और साथ ही देश की अर्थव्यवस्था के भी अहम फैसलों पर ध्यान ना दें।
विद्यार्थी को आज के समय क्या करना चाहिए।
इंटरनेट सिर्फ गलत ही नहीं है इसके बहुत सारे फायदे भी हैं यदि कोई बच्चा पढ़ना चाहे तो वह इंटरनेट से क्या नहीं कर सकता भारत देश में इंटरनेट की कीमत इतनी सस्ती है इसके बावजूद बच्चे इस चीज की कीमत नहीं समझ रहे इतने सारे लोग क्रिएटर्स बन चुके हैं यूट्यूब पर इंस्टाग्राम पर फेसबुक पर अपनी वेबसाइट से अपने ब्लॉगिंग की साइड से मतलब गवर्नमेंट भारत के उपलक्ष में कार्य कर रही है इसके बाद भी इसकी कीमत को नहीं समझ कर अपना समय व्यर्थ करने के बारे में सोचा जा रहा है। इस समय में इंटरनेट से मिलने वाले फायदों से आप अपने आपको ज्यादा से ज्यादा स्किल्स वाला व्यक्ति बना सकते हैं और आप इसी ही इंटरनेट पर क्रिएटर बनकर पैसे भी कमा सकते हैं क्योंकि इंटरनेट पर पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती आप जितना अच्छा और अलग कंटेंट लाएंगे लोग उतना ही आपको पसंद करेंगे और साथ में ही आपको उस इंटरनेट का सही ढंग से यूज करना भी आना चाहिए तब ही आपको पता चलेगा कि लोग आपसे क्या कंटेंट चाहते हैं यह जानकारी आपको तब तक नहीं मिलेगी जब तक आप उस पर काम नहीं करेंगे हम एक आर्टिकल लिखेंगे जिसमें हम आपको बताएंगे कि कौन से काम है जो आपका इंटरनेट पर शुरू करने चाहिए जो आपके लिए बहुत अच्छे हो सकते हैं उसके लिए आपको हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा जैसे ही वह आर्टिकल आता है आपको नोटिफिकेशन आ जाएगी। हमने खुद इंटरनेट से बहुत कुछ सीखा है इस उदाहरण पर आप लोगों को हमने अपनी राय दी है यदि आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिलता है तो इस आर्टिकल को दूसरे लोगों के साथ शेयर करें जिससे दूसरे लोग भी इस ज्ञान को ले पाए।
Thanks For Reading Article
Team DigiTech Hindi
Like || Comment || Share
Subscribe
Disclaimer: In this artice we are didn't want to hurt anyones sentiments and all informations are generated by our team. If you are feeling bad so tell us we try to change our mistake.
Comments