Top 3 Youtube channel to learn programming | Top 3 Hindi YouTube Channels to Learn Coding
Top 3 Youtube channel to learn programming | Top 3 Hindi YouTube Channels to Learn Coding
- CodeWithHarry
(कोड विद हैरी)
CodeWithHarry
चैनल को हरीश खान नाम के एक व्यक्ति ने की है जो कि आईआईटी खड़कपुर से बीटेक एमटेक
कर चुके हैं और साथ में ही उनके यूट्यूब पर 3 चैनल से हैं उनका कार्य वह एक सॉफ्टवेयर
इंजीनियर है वेब डेवलपर है और एक प्रोग्रामर
है वह उत्तर प्रदेश रामपुर से बिलॉन्ग करते हैं। उनका जन्म 1996 में हुआ था उनकी उम्र
वर्तमान में 24 साल के आसपास है उनकी नेटवर्क का आंकलन ₹900000 में किया जाता है और
साथ में ही उनका प्रोफेशन एक यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर के तौर में भी है उनकी पढ़ाने
का तरीका एकदम यूट्यूब पर सबसे अलग और सबसे अच्छा है इसीलिए हमने उन्हें इस नंबर पर
रखा है | इस सूची में उनकी कोर्स ओर से आपको उनकी वेबसाइट पर भी मिल जाएगा जो उन्होंने
कोड विद CodeWithHarry नाम से बना रखी है हम उसके बारे में आपको नीचे लिंक मेंशन कर
देंगे।
उन्होंने सी प्लस प्लस (C++), जावा (Java), जावास्क्रिप्ट (JavaScript), पाइथन
(Python) पीएचपी (PHP) और जैंगो (Django) और फ्लास्क (Flask) जैसी पाइथन
(Python) की लाइब्रेरी के बारे में भी सिखा रखा है। वेब डेवलपर्स के लिए उन्होंने
एक कोर्स बना रखा है Web Developement Tutorials उसमें उन्होंने एचटीएमएल (HTML), सीएसएस
(CSS) Mark-up Languages, जावास्क्रिप्ट (JavaScript), नोड जेएस (NodeJs) मंगोडबी
(MangoDB) एंड होस्टिंग के बारे मैं भी पूरी जानकारी दी है। मशीन लर्निंग और डाटा
साइंस की भी बहुत अच्छी प्लेलिस्ट बना रखी है जिनमें बहुत अच्छी तरीके से इन दोनों
ही दो मेलों के बारे में सिखाएं गए हैं तो आप जाकर वीडियोस देखें तो यह आपके लिए ज्यादा
अच्छा रहेगा हम आपको नीचे चैनल का लिंक मेंशन कर देंगे।
All Links CodeWithHarry
इसी के साथ में उन्होंने डाटा
स्ट्रक्चर्स एंड एल्गोरिथम्स के बारे में भी एक बहुत बढ़िया प्लेलिस्ट बना रखी है
जिससे कोई भी कॉलेज स्टूडेंट जिसे डाटा स्ट्रक्चर या अलग और क्रम में प्रॉब्लम आ रही
है तो वह वहां पर जाकर पड़ सकता है। साथ में ही उनका पाइथन ट्यूटोरियल प्ले लिस्ट
कि हमने अजमाई है हमें उस से भी बहुत सारी जानकारियां मिली हैं पाइथन की लाइब्रेरी
जैंगो के लिए उन्होंने एक प्लेलिस्ट बना रखी है जिसमें उन्होंने दो जैंगो के प्रोजेक्ट
भी बना रखे हैं
जिसमें उन्होंने एक ही कॉमर्स वेबसाइट और एक ब्लॉगिंग की वेबसाइट बना
रखी है वह भी एकदम उच्च स्तरीय लेवल पर वह भी एक शुरुआती छात्र के संकलन के साथ हमने
खुद यह कोर्स देखा है तो हमें यह और बहुत अच्छा लगा और हम साथ में ही डेंगू का एक
प्रोजेक्ट भी डिवेलप कर रहे हैं जो जल्द ही आएगा आप उसको देख कर देख सकते हैं की जैंगो
कितनी अच्छी लाइब्रेरी है साथ में क्लास इन वन वीडियो नाम से भी उन्होंने एक वीडियो
बना रखी है
साथ में उनका एंड्राइड डेवलपमेंट ट्यूटोरियल है और उनकी खास बात है यह
है कि वह एक ही वीडियो में बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इज शिखा ने वाली वीडियोस
बना रखे हैं जिसमें पाइथन इन वन वीडियो सी प्ल्स प्लस इन वन वीडियो जावा इन वन वीडियो
पीएचपी इन वन वीडियो बना रखे हैं और उनकी वेबसाइट पर आपको सारे सोर्स कोड मिल जाएंगे
जिससे आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी और उनके अनुभव से वह आपको बहुत सारी अच्छी-अच्छी
चीजें सिखाते हैं।
- MySirG.com
●
आज तक ऐसा कोई बी-टेक एमटेक
स्टूडेंट शायद नहीं देखा होगा जो कि सौरभ शुक्ला जी के बारे में ना जानता हूं उनके
इंस्टाग्राम पर 8285 मित्र और साथ में ही वहां पर उन्होंने 341 पोस्ट डाल रखे हैं।
यूट्यूब चैनल पर 6.30 लाख सब्सक्राइबर्स है और साथ में ही उनके और भी यूट्यूब चैनल
से हैं जैसा कि पहले के समय से ही देखा जा रहा है कि सौरभ शुक्ला सर ने डाटा स्ट्रक्चर्स
अलग और शिवम और जावा की प्ले लिस्ट बना रखी है
जिससे बना रखी है जिससे लाखों बच्चों
ने मदद ली है और आप किसी भी स्टूडेंट से पूछे कि हमें कहां से जावा या डाटा स्ट्रक्चर
सीखने चाहिए तो वह आपसे यह कहेंगे कि आप सौरभ शुक्ला के पास जाएं और उसके साथ ही वह
आपको बहुत सारी मोटिवेशन वीडियोस टिप्स की वीडियो टिप्स की वीडियो आपके लिए लाते रहते
हैं तो आप अवश्य उनके चैनल को जाकर देखें क्योंकि वहां पर आपको बहुत सारा कंटेंट मिलेगा
और साथ में ही हम आपको नीचे उसका लिंक मेंशन कर देंगे। सौरभ शुक्ला जी के चैनल पर
जावास्क्रिप्ट के भी बहुत सारे वीडियो हैं और उन्होंने हर लैंग्वेज चैनल बना रखे हैं
जैसे कि एक चैनल है उनका जवा बाय सौरभ शुक्ला सर Java by Saurabh Shukla Sir इस चैनल
पर आपको 108 वीडियोस मिलेंगी और साथ में ही इस चैनल पर आपको पूरी 4 प्लेलिस्ट मिलेंगी
पहली प्लेलिस्ट का नाम है एडवांस जावा जावा दूसरी प्लेलिस्ट का नाम है जावा और नेटबींस
तीसरी प्लेलिस्ट का नाम है जवा प्रोग्राम्स और चुनौती प्लेलिस्ट का नाम है जवा बाय
सौरभ शुक्ला सर आप इन सारी प्लेलिस्ट को देख सकते हैं और हम आपको इन चारों ही प्लेलिस्ट
के लिंक मेंशन करके दे देंगे।
इसी के साथ में सौरव शुक्ला सर जी ने जावास्क्रिप्ट
में भी बहुत सारी वीडियोस बना रखी है और यूट्यूब चैनल php-mysql बाय सौरभ शुक्ला सिर
पर आपको जावास्क्रिप्ट की भी मिल जाएगी और उन्होंने मॉडर्न जावास्क्रिप्ट को भी पढ़ा
रखा है जो कि उनके माय सर जी डॉट कॉम यूट्यूब चैनल पर आपको मिल जाएगी और इसके साथ
में उन्होंने यह वीडियो भी बना रखी है कि आपको जाओ स्वीट पढ़नी चाहिए या नहीं हिंदी
के अंदर आपको समझाया जाएगा सौरव सर ने पीएचपी और मैं सीक्वल के बारे में भी पड़ा रखा
है और यदि आपको किसी एक्सपीरियंस व्यक्ति से सीखना है तो आपके लिए सबसे पहले प्रमुख
सूची में सौरभ शुक्ला सर जी का नाम आना चाहिए और यूट्यूब पर आपको इनकी सारी प्लेलिस्ट
और वीडियोस मिल जाएंगे।
- Apna
College अपना कॉलेज
अमन धत्तरवाल एक ऐसा युवा जिसने बच्चों को
परेशान करने वाले टॉपिक्स पर एनीमेटेड वीडियोस बना रखी है उन्होंने बच्चों के लिए
एनिमेशन की शुरुआत की है और जैसा कि देखा जाता है कि एनिमेशन से किसी भी चीज को सीखने
में आसानी होती है यदि आप JEE की तैयारी कर रहे हैं तो यह चैनल आपके लिए बहुत आवश्यक
है इसमें आपको टेक्नोलॉजी रिलेटेड कॉलेज कंटेंट मिलेगा और इसमें आपको बहुत सारे मेन
मेन कंपटीशन के बारे में बताएं जाता है जैसे उनमें से एक GSOC इस चैनल पर पर 4 लाख
से ज्यादा ड्राइवर है और वहां पर 136 वीडियोस आपको मिल जाएंगे सी प्लस प्लस फुल कोर्स
भी मिल जाएगा। इस चैनल पर आपको कॉलेजेस के बारे में जानकारियां भी मिल जाएंगी और यह
बात हर कॉलेज में जाने वाले बच्चे के लिए जरूरी है एक अच्छा कॉलेज चुनना इसके पास
आपको बहुत सारे आंकलन मिलेंगे अमन धत्तरवाल द्वारा ऐसे ही उनके अपनी कक्षा और अमन
धत्तरवाल नाम से भी 2 चैनल है आप इन चैनलों को भी जरूर विजिट करें इन पर भी आपको बहुत
सारी कोडिंग रिलेटेड जानकारियां मिलेंगी और कुछ नया सीखने को मिलेगा हम तीनों चैनलों
का लिंक आपको मेंशन कर देंगे। इस चैनल की शुरुआत अमन धत्तरवाल द्वारा की गई है अमन
धत्तरवाल एक टीचर है और इन तीनों चैनलों के मालिक हैं वह अनअकैडमी पर भी लाइव पढ़ाते
हैं मैं इंडिया के टॉप एजुकेटर ओं में आते
हैं
Comments