Thursday, June 10, 2021

Best 9 Youtube channel must for Teens

Best 9 Youtube channel must for Teens

Best 9 Youtube channel must for Teens
Thursday, June 10, 2021
Best 9 Youtube channel must for Teens

Best 9 Youtube channel must for Teens.



Best 9 Youtube channel must for Teens



1.CodewithHarry:- यह एक हिंदी कोडिंग यूट्यूब चैनल है जिस पर आप कोडिंग के बारे में कुछ भी सीख सकते हैं इस चैनल पर बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां मुफ्त में उपलब्ध है और इस चैनल पर सीखना बहुत ही आसान है यदि आप कोडिंग सीखने में शुरुआत कर रहे हैं तो यह चैनल आपके लिए बहुत जरूरी है और कोडग भी आने वाले समय में और इस समय में भी बहुत महत्वपूर्ण है तो इस यूट्यूब चैनल को हर बच्चे को इस्तेमाल करना चाहिए।




2..Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker:- डॉ विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस डॉट कॉम के मालिक हैं और साथ में ही वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है इन्होंने अपने चैनल पर बहुत सारे कामयाब व्यक्तियों के केस स्टडी बना रखी है उनके स्टडीज को देखकर आप अपने आप को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इन्होंने गीता में से बहुत सारी महत्वपूर्ण बातें वीडियो के माध्यम से बच्चों को सिखाई है इस चैनल पर आपको बिजनेस के बारे में भी बहुत कुछ मुफ्त में सिखाया जाता है यदि आप दूसरे लोगों से सीखने में रुचि रखते हैं तो आपको इस चैनल को जरूर देखना चाहिए।





3..Pushkar Raj Thakur: Buisness Coach:- पुष्कर राज ठाकुर एक बिजनेस कोच है जिन्होंने बहुत महत्वपूर्ण विषयों पर वीडियो बनाई है जैसे कि इन्होंने किसी भी बिजनेस से संबंधित या आर्थिक संबंधित जानकारी के ऊपर केस स्टडी बनाई है जिससे आप सीख ले कर उन गलतियों से बच सकते हैं और साथ में ही यह स्टॉक मार्केट और क्रिप्टो करेंसी के बारे में भी जानकारियां देते हैं और भी कुछ चीजें हैं जिनके बारे में सिखाते हैं जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्क मार्केटिंग और बहुत सारी स्किल्स के बारे में इन्होंने जानकारी दे रखी है यदि आपको फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होना है तो आपको इस चैनल को जरूर सब्सक्राइब करना चाहिए और इनका मकसद ही यही है कि ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति सेल्फ इंडिपेंडेंट हो।




4.Aman Dhattarwal:- अमन धत्तरवाल एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने कम ही उम्र में बहुत सारी चीजों को हासिल किया है और इनका सिर्फ एक ही लक्ष्य है पूरे देश में जितने भी बच्चे हैं उन्हें मुफ्त में में पढ़ा सके और अच्छे से अच्छा पढ़ा सकें तथा यह साथ में बच्चों को अपनी हर गलती से एक सीख सिखाते हैं इन्होंने बहुत सारे कॉलेजेस के ऊपर वीडियोस भी बना रखी है जिससे कि बच्चे अपना कॉलेज स्कूल सकें और यह बच्चों को मोटिवेट भी करते हैं कि वह कैसे पढ़ाई में रुचि बना सकें यदि आपको अपनी शिक्षा में कोई भी मदद चाहिए तो यह चैनल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।




5.Sandeep Maheshwari- संदीप महेश्वरी के बारे में तो सभी लोग जानते हैं यह सभी परेशानियों के बारे में आपकी मदद करते हैं जैसे कि आपकी आदतों के बारे में या आपको दूसरे व्यक्ति के लिए कैसा व्यवहार रहना चाहिए या ज्यादा सोचने को कम कैसे करें मतलब की कोई भी परेशानी हो उसके बारे में यह लोगों की मदद करते हैं यदि आपको किसी भी विषय में कुछ नया सीखना है तो आपको इस चैनल पर जरूर जाना चाहिए।



6.Ranveer Allahbadia- द रणवीर शो एक ऐसा पॉडकास्ट है जिसके बारे में हर सोशल मीडिया यूजर जानता होगा इन्होंने बहुत सारे कामयाब व्यक्तियों से बातें कर करके उनसे लोगों के सवाल पूछते हैं जिससे कि लोगों को उनका मियां व्यक्तियों के बारे में पता चले कि उन्होंने क्या-क्या करके कामयाबी को हासिल किया है और साथ में ही भारतीय संस्कृति एवं भारतीय परिवारों के बारे में भी बहुत सारी जानकारी दी है और वह मेडिटेशन की बारे में भी बहुत सारी जानकारियां देते हैं यदि आप अपने आप को शिव और शारीरिक रूप से हष्ट पुष्ट रखना है तो यह चैनल आपको जरूर सब्सक्राइब करना चाहिए क्योंकि इस चैनल पर आपको हर हफ्ते इन चीजों के संबंधित वीडियोस मिलती हैं।


7.Thapa Technical- थपा टेक्निकल कोड विद हैरी की तरह एक यूट्यूब चैनल है जो कोडिंग सिखाता है परंतु कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें आप कोड विद हैरी पर नहीं सीख सकते तो आपको इस चैनल पर बहुत सारी कोडिंग से संबंधित चीजों करो सीख सकते हो जैसे कि इनका एक वीडियो है जिसमें इन्होंने 16 घंटे के भीतर जावास्क्रिप्ट सिखाई है और यह रिएक्ट जैसे फ्रेमवर्क के बारे में भी हिंदी में सिखाते हैं यदि आपको वेब डेवलपमेंट मैं बहुत रूचि है तो आपको यह चैनल जरूर एक बार देखना चाहिए।



8. Soch by Mohak Mangal यदि आप पॉलिटिक्स को पसंद करते हैं और आपको देश के बारे में जानने में रुचि है तो आपको इस चैनल पर बहुत सारी वीडियोस मिलेंगी जैसे कि यह देश के इतिहास देश के आने वाले कल सभी चीजों पर वीडियो बनाते हैं यह पॉलिटिक्स के बारे में भी बनाते हैं और यह आम आदमी की परेशानियों के ऊपर भी वीडियो बनाते हैं देश में कोई भी विषय पर बहस हो रही हो यह उस पर वीडियो बनाते हैं यदि आप अपने देश के बारे में और जानना चाहते हैं तो आपको इनके चैनल को सब्सक्राइब करना चाहिए।


9.Pratik Chauhan कोई भी व्यक्ति स्टॉक मार्केट के बारे में एक एक चीज जानना चाहता है तो इस चैनल पर आप को सबसे सरल तरीके मैं इस बारे में सिखाया जाएगा वह भी सिर्फ 30 30 सेकंड की वीडियोस में आप जिससे अपने आप को जोड़ सकें इस तरीके से आपको स्टॉक मार्केट के बारे में बताया जाता है कोई भी कुछ समय देकर यहां से बहुत सारी जानकारियां सीख सकता है।

Written by 
Tushar Sharma 
10-06-2021 19:55 IST

Best 9 Youtube channel must for Teens
4/ 5
Oleh

Comments