Airtel ka number kaise nikale | एयरटेल नंबर चेक कोड ?
Airtel ka number kaise nikale | एयरटेल नंबर चेक कोड ?
आज इस टॉपिक में हम जानेंगे एयरटेल क्या है एयरटेल कहां की कंपनी है एयरटेल की सिम इन सारी बातों के विस्तार रूप से आजम माहिती लेंगे।
एयरटेल भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जिसमें करोड़ों यूजर से और आज अधिकतर लोग एक से अधिक रिटर्न नंबर का इस्तेमाल करते हैं इसलिए एयरटेल का नंबर याद रखा पाना आसान नहीं होता परंतु अपने मोबाइल से एयरटेल का नंबर निकालना बहुत ही आसान है जिसकी जानकारी हर एयरटेल ग्राहक को होनी चाहिए।
परंतु चिंता करने की बात नहीं है यह केवल आपकी समस्या नहीं है आपके साथ हजारों लोगों को अपना एयरटेल का नंबर याद नहीं रहता है इसलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके की बात बताने वाला है जिसे आप अपने एयरटेल नंबर का पता लगा सकते हैं।
भारत में जो टेलीकॉम कंपनियां सबसे अधिक लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाती है पहली जियो और दूसरे एयरटेल तो अगर अपने एयरटेल का नंबर नया लिया है या काफी समय से आपके पास एयरटेल का नंबर है परंतु आपको अपने एयरटेल का नंबर का पता नहीं है।
तो आपका ही अलग-अलग तरीकों से अपना एयरटेल का नंबर का पता लगा सकते हैं।
एयरटेल का नंबर निकालने के लिए यूएसएसडी कोड।
एयरटेल नंबर निकालने का सबसे आसान तरीका है और हमारी राय में अधिकतर लोग एयरटेल का नंबर निकालने के लिए इसी तरह का इस्तेमाल करते हो और क्योंकि यह तरीका सबसे आसान है तो यकीन है आपको भी आसान एयरटेल का नंबर चेक करने के लिए तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से यानी उस महुआ इमेजेस में अपना एयरटेल नंबर डाला हुआ है से *121*9# डायल करें जिसके तुरंत बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें आपका एयरटेल नंबर लिखा होगा।
एयरटेल का नंबर मोबाइल सेटिंग से देखें।
एक और आसान तरीका है जिससे आप बिना कॉल किए और मैसेज किए आपके एयरटेल नंबर का पता लगा सकते हो।
नंबर 1
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाए।
नंबर 2
अब मोबाइल सेटिंग में आपको सिम या नेटवर्क ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
नंबर 3
यहां आपको मोबाइल में मौजूद दोनों सिम कार्ड के नंबर दिखाई देंगे यहां से आप एयरटेल नंबर पता लगा सकते हैं।
Comments