Saturday, March 26, 2022

Amazon ka malik kaun hai | अमेज़न की स्थापना कब और किसने की?

Amazon ka malik kaun hai | अमेज़न की स्थापना कब और किसने की?

Amazon ka malik kaun hai | अमेज़न की स्थापना कब और किसने की?
Saturday, March 26, 2022

Amazon ka malik kaun hai | अमेज़न की स्थापना कब और किसने की?

आज के इस टॉपिक में हम जानेंगे अमेजॉन किया है अमेजॉन की स्पीड क्या है अमेजॉन का मालिक कौन है इन सारी बातों का आज विस्तार पूर्ण से हम इस आर्टिकल में आपको माहिती देंगे। 





व्हाट इज ऐमेज़ॉन अमेज़न कंपनी का इतिहास की जानकारी दी गई है अमेजॉन दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और कंपनी है। 

किताबों की ऑनलाइन बिक्री से शुरू हुए इस वेबसाइट पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लेकर कपड़े तक मिलते हैं ऐमेज़ॉन का इतिहास रोमांच और इंस्पायर करने वाला है तो आइए अमेजॉन कंपनी के बारे में संक्षेप में जानकारी ले। 

ऐमेज़ॉन अमेरिका की ई-कॉमर्स वेबसाइट है जो बिजनेस टू कस्टमर प्रोसेस करती है अमेजॉन को ऑनलाइन रिटेलर भी कर सकते हैं। 

शुरुआत 5 जुलाई 1994 अमेरिका में हुई थी ऐमेज़ॉन ई-कॉमर्स के संस्थापक 12 जनवरी 1964 में जन्मे जैफ बेजॉस बजे उसने कंपनी की शुरुआत बहुत निचले स्तर से की थी ऐमेज़ॉन की शुरुआत चेक भेजो उसके छोटे से गिरा से हुई थी भेजो उसका सपना इस दुनिया की सबसे बड़ी कॉमर्स साइट बनाना था। 

पैसे में इंजीनियर चेक भेजो उसकी कंपनी में सबसे पहला निवेश अपने माता पिता ने किया था इसके बाद वर्ष 1995 में अमेरिका की कंपनी फिल्मी पैकिंग को ऑफ़र्ड एंड वायरस ने पूंजी निवेश किया उस समय इंटरनेट आधे से ज्यादा दुनिया के लिए नया था। 

इंटरनेट की शुरुआत हुए कुछ समय हुए कुछ समय हुआ था शुरुआत एचएफ भेजो स्नेह कंपनी का नाम कैडर रखा था लेकिन बाद में बदलकर अमेजॉन कर दिया अमेजॉन रखने का कारण अमेजॉन नदी था क्योंकि अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी नदी थी। 

अमेजॉन अपना पहला मुख्यालय सिएटल वॉशिंगटन अमेरिका में खोला था इसके बाद कंपनी ने विस्तार करते हुए दुनिया के कई हिस्सों में अपने सेंटर ओपन कर दिए कंपनी ने कई डिपार्टमेंट में करीब 200000 लोगों को रोजगार दे रखा है। 

एम एस धोनी कॉमर्स की शुरुआत किसने की थी धीरे-धीरे कंपनी ने अन्य उत्पादों को अपनी शॉपिंग साइट पर बेचना आरंभ किया आज यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल कपड़े उसूल इत्यादि भी भेजती है। 



आप ये आर्टिकल भी पढ़े। 


आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय छोड़ सकते हैं। 
हमारा आर्टिकल पड़ने के लिए धन्यवाद।
आपका दिन शुभ रहे। 
Amazon ka malik kaun hai | अमेज़न की स्थापना कब और किसने की?
4/ 5
Oleh

Comments