Wednesday, March 23, 2022

Application bank manager Hindi | बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन इन इंग्लिश ?

Application bank manager Hindi | बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन इन इंग्लिश ?

Application bank manager Hindi | बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन इन इंग्लिश ?
Wednesday, March 23, 2022

Application bank manager Hindi | बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन इन इंग्लिश ?


आज के इस टॉपिक में बात करेंगे एप्लीकेशन बैंक मैनेजर होता है क्या एप्लीकेशन बैंक मैनेजर का कार्य क्या होता है एप्लीकेशन बैंक मैनेजर क्या कार्य करता है एप्लीकेशन बैंक मैनेजर कैसे बन सकते हैं यह सारी बातों का उल्लेख आज के इस टॉपिक में हमने विगत बार बताया गया। 


Application bank manager Hindi | बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन इन इंग्लिश ?



आपका अकाउंट चाहे कौन सी भी बैंक में हो सभी बैंकों में एप्लीकेशन का फॉर्मेट लगभग समान नहीं होता है जब एप्लीकेशन लिखी जाती है। 

तो एप्लीकेशन बिल्कुल साधारण शब्दों में और सेटिंग भाषा में लिखनी होती है और यदि आप चीजों को सीख लेते हैं तो आप किसी भी समस्या के बारे में एप्लीकेशन आसानी से स्वयं लिख सकते हैं। 

सभी बैंक को के लिए एप्लीकेशन। 

यदि आपको भी आपके बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखनी है चाहे अब एप्लीकेशन खाता रिओपन करवाने के लिए हो यह मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए हो। 

सभी प्रकार के एप्लीकेशन आपको यहां मिल जाएगी साथ ही आपको और बहुत ही मूल्यवान जानकारी भी इस आर्टिकल में मिलेगी और जानकारी तभी मिलेगी जब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ोगे यदि आप भविष्य में बैंकों से संबंधित कोई समस्या सहन नहीं चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा देखें। 

 रिओपन बैंक अकाउंट एप्लीकेशन। 

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
………..(बैंक/ब्रांच का नाम)
………… (बैंक/ब्रांच का पता)

विषय:- बंद खाता दुबारा खुलवाने हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन हैं, कि मैं राहुल शर्मा (अपना नाम लिखे)और मेरा खाता नंबर xxxxxxxxx आपके बैंक का खाताधारी था। मुझे किसी आपात परेशानी के कारण बैंक खाता बंद करना पड़ा। अब मैं दुबारा खाता चालू करवाना चाहता हूँ। ताकि बैंक की सुविधा का लाभ मिल सके।

अतः श्रीमान से निवेदन हैं कि मेरे बैंक खाते को दोबारा से चालू करवा दीजिये।
आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी खाताधारक।

Full Name:- …………… (अपना पूरा नाम)
Bank A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Your Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर)
Date:- ………….(दिनाक)
Your Signature:- ……….(हस्ताक्षर)


 बैंक अकाउंट मैं मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन


 सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
………..(बैंक/ब्रांच का नाम)
………… (बैंक/ब्रांच का पता)

विषय:- मोबाइल नंबर परिवर्तित करवाने हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन हैं, कि मैं राहुल शर्मा (अपना नाम लिखे)। मेै आपके बैंक_(अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या___( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक_(अपने खाते का प्रकार लिखे बचत अकाउंट / करंट अकाउंट) खाता है। मेरी पुरानी सिम किन्ही व्यक्तिगत कारणों से बंद करवानी पड़ रही है तो मैं अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर परिवर्तित करवाना चाहता हूं। ताकि भविष्य में मुझे बैंक से संबंधित जानकारी प्राप्त होती रहे।

अतः श्रीमान से निवेदन हैं कि मेरे बैंक खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर परिवर्तित करने की कृपा करें।
आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी खाताधारक।

Full Name:- …………… (अपना पूरा नाम)
Bank A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Your Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर)
Date:- ………….(दिनाक)
Your Signature:- ……….(हस्ताक्षर)


आप ये आर्टिकल भी पढ़े। 


आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय छोड़ सकते हैं। 
हमारा आर्टिकल पड़ने के लिए धन्यवाद।
आपका दिन शुभ रहे। 
Application bank manager Hindi | बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन इन इंग्लिश ?
4/ 5
Oleh

Comments