Saturday, March 19, 2022

Barcode reader kya hai | Barcode reader kya hai in hindi

Barcode reader kya hai | Barcode reader kya hai in hindi

Barcode reader kya hai | Barcode reader kya hai in hindi

 

Barcode reader kya hai | Barcode reader kya hai in hindi
 

हम सभी लोग मॉल में सामान खरीदने जाते होंगे वहां पर हम जब कोई भी सामान लेकर फिर उसके पैसे देने के लिए सामान का बिल बनाने को देते हैं तो वह अपने हाथ में एक मशीन होती है उसे हमारे सभी चीजों को स्केन करते हैं दरअसल में वह चीज है नहीं उनके ऊपर लगा बारकोड स्कैन कर रहे होते और उनके हाथ में जो मशीन होती है उसे ही बार कोड रीडर कहा जाता है बारकोड रीडर एक इनपुट डिवाइस  बार कोड को स्कैन करती है उस कोड में उस प्रोडक्ट की सारी जानकारी होती है जैसे कि उसकी कीमत एक्सपायरी डेट ऐसी चीजें रहती है कुछ पतली और मोटी लाइंस होती है जो प्रोडक्ट की कीमत और अन्य जानकारी देती है

जब किसी प्रोडक्ट को बारकोड रीडर के सामने रखा जाता है तो उस डीलर का केयर प्रोडक्ट के बार कोड को स्कैन करता है और उसे कंप्यूटर को भेजता है फिर कंप्यूटर में उस प्रोडक्ट की कीमत और अन्य सारी जानकारी आ जाती है

IBM के एक कर्मचारी जॉर्ज जे लोरल 1971 को रैक्टेंगल बारकोड को बनाया था 1974 में इसे सुपर मार्केट में सबसे पहले चिंगम के पैकेट को कोड रीडर के साथ स्केन किया गया था |और इसे यादगार के तौर पर इस पैकेट को नेशनल म्यूजियम ऑफ अमेरिका में रखा गया है।

बारकोड रीडर मुख्य दो प्रकार के होते हैं पहला कद मे छोटा होता है उसे हाथ में उठाकर प्रोडक्ट के बारकोड स्कैन किया जाता है और दूसरा जो कद में बड़ा होता है वह अपने स्थान पर स्थाई होता है उसके सामने प्रोडक्ट के बारकोड को रखकर स्केन किया जाता है |

Barcode reader kya hai | Barcode reader kya hai in hindi
4/ 5
Oleh

Comments