Bournvita benefits in hindi | बॉर्नविटा पीने से क्या लाभ है?
.png)
Bournvita benefits in hindi | बॉर्नविटा पीने से क्या लाभ है?
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे बॉर्नविटा के फायदे क्या होते हैं बॉर्नविटा पीने से हमें क्या होता है बोनविटा को यूज कैसे करें बोनविटा में आता है क्या बोनविटा के बारे में सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको देंगे।
माल्ट एक्सट्रेक्ट (Malt extract)
शुगर( चीनी) (Sugar)
कोकोआ सॉलिड (Cocoa Solid)
मिल्क सॉलिड (Milk solid)
मिनरल्स (minerals)
विटामिन (Vitamin)
आर्टिफिशियल प्रिजेवेटिव (Artificial preservative)
लिक्विड(तरल) वनीला फ्लेवर (Liquid vanilla flavor)
नमक (salt)
रेसिंग अंगेन्ट(ई-500) (Racing agent)
बच्चों के शारीरिक विकास के लिए दूध सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है लेकिन कुछ बच्चों को दूध बिल्कुल भी पसंद नहीं होता और वह दूध से दूर भागते हैं।
या फिर उन्हें जबरदस्ती दूध पिलाया जाता है ऐसे में अगर दूध में बोनविटा मिलाया जाए तो फिर बच्चे खुशी-खुशी बड़े चाव से दूध पीने लगते हैं बोनविटा न सिर्फ दूध का स्वाद बढ़ाने का काम करता है।
बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक है बॉर्नविटा के फायदे बच्चों के साथ साथ सभी उम्र के लिए लोगों के लिए अच्छे हैं।
बोनविटा एक प्रकार का हेल्थ ड्रिंक के शिष्य दूध के साथ मिक्स करके पिया जाता है बोनविटा का निर्माण कैडबरी नामक कंपनी द्वारा किया गया था।
कैडबरी कंपनी अपने चॉकलेट उत्पादकों के लिए दुनिया भर में जानी जाती है और बोनविटा में भी चॉकलेट का स्वाद देखने को मिलता है इस चॉकलेट फ्लेवर के कारण बोनविटा दूध के स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है बच्चों के साथ साथ बड़ी उम्र के लोगों को भी इसका स्वाद काफी भाता है।
बोनविटा के कई सारे हेल्थ बेनिफिट से साथ ही इसका सेवन कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है बॉर्नविटा के फायदे नुकसान के विषय में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।
मीठा बनाने के एक नहीं बल्कि कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है इसके इनग्रेडिएंट की एक लंबी लिस्ट है।
Comments