Wednesday, March 23, 2022

E-learning in Hindi | ई शिक्षा से क्या तात्पर्य है?

E-learning in Hindi | ई शिक्षा से क्या तात्पर्य है?

E-learning in Hindi | ई शिक्षा से क्या तात्पर्य है?
Wednesday, March 23, 2022

E-learning in Hindi | ई शिक्षा से क्या तात्पर्य है?


आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे ई लर्निंग क्या होती है ई लर्निंग से क्या कर सकते हैं ई लर्निंग का इस्तेमाल कौन करता है यह लर्निंग असल में होते हैं क्या यह लर्निंग कैसे की जाती है। 

E-learning in Hindi | ई शिक्षा से क्या तात्पर्य है?




यह सारी बातें को हम आज विशेष रूप से इस आर्टिकल में समझेंगे लर्निंग के फायदे क्या है एवं इसके नुकसान किया है वह सारी बातें आज हम विशेष रूप से आपको इस आर्टिकल में समझाएंगे। 

पर्यावरण में हिसाब से भी यह लर्निंग को बढ़ावा मिला क्योंकि पेपर लेस लर्निंग है पेपरलेस शिक्षा के अंतर्गत उन स्टूडेंट्स को ही बेहतर एजुकेशन मिल पाता है। 

जो अच्छे स्कूल में शिक्षा प्राप्त आपसे चौकी इन लर्निंग की मदद से अपने हिसाब लर्निंग रिसोर्स को चुन सकते हैं तो ट्रेडिशनल लर्निंग की ऐसी ही कई समस्याओं को हल करने के लिए ई लर्निंग का कौन से लाया गया था। 

यह लर्निंग के एडवांटेजेस डिसएडवांटेजेस। 

एक कक्षा में बैठकर पढ़ने ऐसे आप टीचर के साथ अधिक इंटरेक्ट हो पाते हो परंतु ऑनलाइन लर्निंग इंग्लैंड के अपने कई बेनिफिट से इन्हीं फायदों की वजह से आप ही शिक्षा सीखने के लिए काफी आसान और अधिक प्रभावी बन चुकी है तो आइए ईलर्निंग के फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं। 

एडवांटेजेस ऑफ ई लर्निंग। 

ई लर्निंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने कंपनी के हिसाब से एनीटाइम और एनिवर्सरी सकते हैं यानी आपको समय और स्थान की कोई पाबंदी नहीं होती अब आप क्लास रूम में टीचिंग करते हैं। 

यदि आपने कोई क्लास छूट जाए तो आपको उस विषय को खुद से सीखना होगा जबकि यह लर्निंग के माध्यम से आप वेबकॉन्टेंट को अनलिमिटेड टाइम तक एक्सेस कर सकते हैं और बार-बार देख कर समझ सकते हैं। 

अगर आप किसी वजह से स्कूल या कॉलेज नहीं जा पाते तो आप वेब बेस्ड लर्निंग की मदद से किसी भी विषय को सीख सकते हैं। 

ई लर्निंग एनवायरमेंट की दृष्टि से भी लाभदायक है क्योंकि यहां जानकारी को किताब के बजाय एप्स स्टोर किया जाता है जिसमें हमारे पर्यावरण को बचाने में मदद मिलती है। 

डिसएडवांटेजेस ऑफ ई लर्निंग। 

अगर आप अपने सीखने को लेकर गंभीर है तो ऑनलाइन लर्निंग में कोई परेशानी नहीं है परंतु यदि आप में self-discipline नहीं है बिना कहे आप पढ़ाई नहीं करते तो। 

यह लर्निंग में आपको पढ़ाई के लिए देने वाला कोई नहीं होगा यह लर्निंग आपको कभी भी स्कूल क्लासरूम जैसे लर्निंग एनवायरमेंट नहीं दे सकता जिसमें आप टीचर के साथ फेस टू फेस इंटरकनेक्ट कर पाते हैं। 

सरल विषय में कहे तो इन लर्निंग के माध्यम से सीख सकते हैं लेकिन अधिक कंपलेक्स एक सब्जेक्ट या ऐसे विषय जाकर प्रैक्टिकल के द्वारा समझाना हो ऑनलाइन नहीं है। 

 ऑनलाइन लर्निंग सीखने के बेस्ट रिसोर्सेज। 

  • गूगल
  • यूट्यूब
  • अनअकैडमी
  • अनअकैडमी
  • खान एकेडमी
  • ईडीएक्स
  • यू डेमी
  • बाईजूस
  • कुर्सेला
  • लिंकडइन लर्निंग


आप ये आर्टिकल भी पढ़े। 


आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय छोड़ सकते हैं। 

हमारा आर्टिकल पड़ने के लिए धन्यवाद।
आपका दिन शुभ रहे। 
E-learning in Hindi | ई शिक्षा से क्या तात्पर्य है?
4/ 5
Oleh

Comments