Friday, March 25, 2022

Fb stylish name kaise likhe | Facebook Par Stylish Name ID Kaise Banaye ?

Fb stylish name kaise likhe | Facebook Par Stylish Name ID Kaise Banaye ?

Fb stylish name kaise likhe | Facebook Par Stylish Name ID Kaise Banaye ?
Friday, March 25, 2022

Fb stylish name kaise likhe | Facebook Par Stylish Name ID Kaise Banaye

आप सभी लोग फेसबुक इस्तेमाल करते होंगे फेसबुक स्टाइलिश आप उसे कैसे रख सकते हैं आज मैं आपको बताऊंगा हम सभी लोग देखते हैं कि फेसबुक पर हमारे दोस्तों ने और बहुत से लोगों ने अपने प्रोफाइल नेम के फोन को स्टाइलिश बनाकर लिखा हुआ होता है और इसीलिए आपके मन में भी यहां से वार्ता होगा कि आप भी उनकी तरह स्टाइलिश नाम कैसे रख सकते हैं फेसबुक पर कुछ मुश्किल मेथड की वजह से आप अपने नाम को स्टाइलिश नहीं रख सकते लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरीके से आसानी से फेसबुक पर अपना स्टाइलिश नाम रख सकते हैं आप लोगों ने गूगल पर कई सारे स्टाइलिश फोंट देखे होंगे जो आपको बहुत ही अच्छा लगे होंगे लेकिन आप स्टाइलिश फोंट को कमाल नहीं कर सकते क्योंकि फेसबुक के नहीं आए अपडेट की वजह से फेसबुक ने उसे सपोर्ट करना बंद कर दिया है इसलिए आप अब अपने फेसबुक के नाम को स्टाइलिश नहीं बना सकते तो आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा इसकी मदद से आप अपने फेसबुक के नाम को स्टाइलिश बना सकते हैं। 


Fb stylish name kaise likhe | Facebook Par Stylish Name ID Kaise Banaye ?



1.

अपने फेसबुक के नियम को स्टाइलिश बनाने का लिए आपको अपने फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा उसकी मदद से आप अपने फेसबुक के नेम को स्टाइलिश कर पाएंगे इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर एफबी नेम फोंट डाउनलोड कर लेनी है इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें इसे ओपन करने के बाद आपको फेसबुक स्टाइलिश नेम मेकर पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना नाम डालकर चेंज बटन पर क्लिक करना है अब आपका नाम स्टाइलिश में लिखा होगा आ जाएगा उसको कॉपी करके आप अपने फेसबुक में जाइए उसमें आप अपनी प्रोफाइल पर जाइए उसके बाद आप सेटिंग में जाइए वहां पर आपको जनरल नाम का ऑप्शन दिखाइएगा उस पर क्लिक कीजिए उसके बाद चेंज नेम पर क्लिक कीजिए वहां पर आपको अपना आईडी का पासवर्ड डालना होगा उसके बाद आप वहां पर अपना नया नाम डाल सकते हैं वहां पर आप अपने कॉपी किए हुए फोट को पेस्ट कर दीजिए और फिर डन पर क्लिक कर दीजिए इसके बाद आप अपने फेसबुक की प्रोफाइल में जाकर देखेंगे तो आपका नाम स्टाइलिश में चेंज हो गया होगा इस तरीके से अब आसानी से अपने फेसबुक के नेम को स्टाइलिश में लिख सकते है। 


2.
 

अगर आप एप्लीकेशन डाउनलोड करना नहीं चाहते तो आप वेबसाइट से भी फेसबुक के नाम को स्टाइलिश में बदल सकते आपको गूगल में जाकर एफबी स्टाइलिश नेम सर्च करना है इसके बाद आपको सबसे पहले वेबसाइट ओपन करनी है और उसमें आपको अपना नाम एंटर करना है उसके बाद कन्वर्ट पर क्लिक करना है कन्वर्ट पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे स्टाइलिश फोन दिखाई देंगे उसमें से आपको जो भी पसंद आए उसको आप कॉपी भी कर सकते हैं उसके बाद आप अपने फेसबुक को ओपन कर कर सेटिंग में जाकर जनरल सेटिंग में जाकर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी मैं जाके प्रोफाइल नाम चेंज कर क्लिक करें उसके बाद आपको अपना पासवर्ड एंटर करना होगा उसके बाद आप वहां पर अपना नया नाम डाल सकते हैं वहां पर आप अपना कॉपी किया हुआ स्टाइलिश नेम पेस्ट कर दें और फिर डम पर क्लिक कर दीजिए तरीके से आपका फेसबुक का नाम स्टाइलिश में चेंज हो जाएगा इस तरीके से भी आप बिना एप्लीकेशन से सिर्फ वेबसाइट की मदद से अपना फेसबुक के नाम को स्टाइलिश में चेंज कर सकते हैं।



आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय छोड़ सकते हैं। 
हमारा आर्टिकल पड़ने के लिए धन्यवाद।
आपका दिन शुभ रहे।  
Fb stylish name kaise likhe | Facebook Par Stylish Name ID Kaise Banaye ?
4/ 5
Oleh

Comments