Monday, March 28, 2022

IMEI नंबर सेमोबाइल कैसे ढूंढे | IMEI नंबर से चोरी हुआ Mobile कैसे ढूंढे ?

IMEI नंबर सेमोबाइल कैसे ढूंढे | IMEI नंबर से चोरी हुआ Mobile कैसे ढूंढे ?

IMEI नंबर सेमोबाइल कैसे ढूंढे | IMEI नंबर से चोरी हुआ Mobile कैसे ढूंढे ?
Monday, March 28, 2022

IMEI नंबर सेमोबाइल कैसे ढूंढे | IMEI नंबर से चोरी हुआ Mobile कैसे ढूंढे ?


आईएमइआई नंबर की मदद से आप चोरी किया हुआ फोन कैसे ढूंढ सकते हैं। 



आज के हिसाब देंगे कि आप आईएमईआई नंबर की मदद से अपना चोरा हुआ फोन भी बड़ी आसानी से ढूंढ सकते हैं कि आपका फोन कई घूम गया हो या कुछ भी हुआ हो तो आप अपने मोबाइल के आईएमइआई नंबर की मदद से बड़ी आसानी से अपना मोबाइल फिर से ढूंढ सकते हैं। 

मित्रों मोबाइल हमारी जिंदगी में कितना नाम होता है यह हम जानते हैं इसलिए आसान शब्दों में विस्तार में हम बताने जा रहे हैं कि आई एम ई आई नंबर से मोबाइल कैसे खोजे मोबाइल का एक यूनिक आई एम इंटरनेशनल मोबाइल स्टेशन इक्विपमेंट आईडेंटिटी नंबर होता है। 

जो मोबाइल के पैकिंग बॉक्स के बाहर तरफ और मोबाइल के बैटरी स्लॉट में ऊपर लिखा होता है जो खोए हुए मोबाइल का पता करने के लिए उपयोग किया जाता। 

आसान शब्दों में विस्तार में हम बताने जा रहे हैं कि आईएमइआई नंबर से मोबाइल कैसे खोजे मोबाइल का एक यूनिक इंटरनेशनल मोबाइल सेशन इक्विपमेंट आईडेंटिटी नंबर होता है। 

जो मोबाइल के पैकिंग बॉक्स के बाहर तरफ और मोबाइल के बैटरी स्लॉट में ऊपर लिखा होता है जो खोए हुए मोबाइल का पता करने के लिए उपयोग किया जाता है मोबाइल का आईएमइआई नंबर कैसे निकाले। 

मोबाइल का आईएमइआई नंबर कैसे निकाले। 

पहले मोबाइल के फोन ऐप को ओपन करें उसके बाद यह कोड टाइप करें *#06# इसके बाद दो आईएमईआई नंबर आपके मोबाइल स्क्रीन में देखेंगे आईएमईआई फोर्स और imei2 क्योंकि हर मोबाइल के दो आईएमईआई नंबर होते हैं इन्हीं दो आई एम आई नंबर की मदद से चोरी हुआ फोन ढूंढ सकते हैं। 

मोबाइल का आईएमइआई नंबर निकालने के बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर मोबाइल के चोरी होने की एफ आई आर दर्ज करानी है और आईएमईआई नंबर की जानकारी भी देना है। 

उसी के आधार पर मोबाइल आईएमईआई नंबर लोकेशन को ट्रेस किया जाएगा जिससे बिना सिम का फोन भी मिल जाएगा फिर फायर दर्ज कराने पर एक कंप्यूटर नंबर मिलता है कंप्लेंट नंबर मिलता है उसे लिख कर रखें क्योंकि मोबाइल को लॉक करने उसकी जरूरत पड़ेगी। 

आप ये आर्टिकल भी पढ़े। 


आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय छोड़ सकते हैं। 
हमारा आर्टिकल पड़ने के लिए धन्यवाद।
आपका दिन शुभ रहे। 
IMEI नंबर सेमोबाइल कैसे ढूंढे | IMEI नंबर से चोरी हुआ Mobile कैसे ढूंढे ?
4/ 5
Oleh

Comments