Sunday, March 20, 2022

Instagram kya hai | इंस्टाग्राम का मालिक कौन है ?

Instagram kya hai | इंस्टाग्राम का मालिक कौन है ?

 Instagram kya hai | इंस्टाग्राम का मालिक कौन है ?

Instagram kya hai | इंस्टाग्राम का मालिक कौन है ?

 

 

अभी के समय में शायद ही ऐसा कोई नौजवान होगा जिसे ये नहीं पता की इंस्टाग्राम क्या है. हाँ भले उनको ये नहीं पता होगा की ये कैसे काम करता है. इंस्टाग्राम का नाम सुनते हैं हमारे मन में सेलिब्रिटी के फोटो सामने आते हैं. उनके रहन सहन, पहनावा, स्टाइल के डेट वो निरंतर ही इंस्टाग्राम में अपलोड करते रहते हैं. एक तरह से देखा जाये जो अगर बात फोटो सोशल मीडिया की हो तब उसमें इंस्टाग्राम सबसे आगे है.

ये केवल सेलिब्रिटी ही नहीं आजकल नेता भी इसका अच्छा खासा इस्तमाल कर रहे हैं उनके इलेक्शन के प्रचार प्रसार के लिए.

आप सभी भी ग्राम का इस्तमाल तो जरुर कर रहे होंगे इसमें कोई शक नहीं है लेकिन अगर आप इसके विषय में पूरी जानकारी रखें जैसे की इसे कब बनाया गया था, इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये, कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने आयें, इंस्टाग्राम स्टोरी क्या है जैसे अनेक सवालों के विषय में अगर आपको  जानना है तो आज मैं आपके इस बारे में बताऊंगा

इंस्टाग्राम ऐसा सोशल मीडिया ऐप है जिसको 2010 में बनाया गया था इसको केविन सिस्ट्रोम और केविन क्लीनर ने बनाया था और डिजाइन किया था और फिर इसकी बढ़ती पॉपुलर को देखकर मार्क जुकरबर्ग ने इसे 2012 में खरीद लिया इंस्टाग्राम का मुख्य उद्देश्य लोगों को इनक्रीस करना उनके फोटोस लेने की नए-नए फ्यूचर्स ऐड करना था और फिर यहां फोटोस की नोटिफिकेशन आपके फॉलोवर्स को भेज दी जाती है जिसे और लाइक कर सकते हैं और देख भी सकते और उस पर कमेंट भी कर सकती है

अपनी प्रोफाइल सेट ऑफ कर सकते लॉगइन कर सकते हैं इसके बाद आप सेलिब्रिटीज और अपने फ्रेंड्स को फॉलो कर सकते हैं आप अपने नंबर खोलो देख सकते हैं अपने अकाउंट को पब्लिक किया प्राइवेट भी कर सकते हैं अगर आप अपने अकाउंट को प्राइवेट करते हैं तो लोग आपको फॉलो करने के लिए रिक्वेस्ट भेजेंगे आपकी एक्सेप्ट करने के बाद ही आपके कंटेट को देख सकते है।

आप इंस्टाग्राम पर रेल भी देख सकते हैं आप खुद की भी एक रियल बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं।

Instagram kya hai | इंस्टाग्राम का मालिक कौन है ?
4/ 5
Oleh

Comments