Jio ka number kaise nikale | जिओ सिम का नंबर कैसे पता करे ?
Jio ka number kaise nikale | जिओ सिम का नंबर कैसे पता करे ?
जिओ का नंबर कैसे निकाल सकते हैं आप कुछ ही देर में इस टॉपिक में इसी के बारे में बात करेंगे क्या आप जियो कंपनी के सिम को कैसे निकाल सकते हो वह भी मिनटों में इस आर्टिकल में इन बात की सारी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है।
अधिकतर लोग अपने मोबाइल नंबर को फोन में सेव करके रखते हैं इसलिए अधिकतर लोगों को अपना मोबाइल नंबर याद नहीं करता है।
या फिर अगर कोई नया सिम कार्ड लेते तो नंबर जल्दी से याद नहीं हो पाता इसलिए जो लोग जिओ का नंबर रखते हैं वह अपने मोबाइल में जिओ का नंबर कैसे निकाले उन्हीं का पता होना चाहिए आज अधिकतर लोगों को अपना मोबाइल नंबर याद नहीं होता या वह याद नहीं कर पाते हैं।
और जब आप कोई नया नंबर लेते हैं तो लोगों का अपना नंबर बताना पड़ता है परंतु चिंता की बात नहीं है अगर आप जियो का नंबर इस्तेमाल करते हो तो आप अपने नंबर से निकाल सकते हो।
अपने मोबाइल में जिओ का नंबर निकालने के कई सारे तरीके इनका इस्तेमाल करके अब बड़ी आसानी से अपने जिओ का नंबर पता कर सकते हो इसलिए हम आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने जिओ का नंबर निकाल सकते हो।
नंबर एक जिओ का नंबर निकालने के लिए कॉल करें।
यह जिओ का नंबर निकालने का सबसे आसान तरीका है और हमारी राय में अधिकतर लोग जिओ का नंबर निकालने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल करते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से 1299 नंबर पर कॉल करना है जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करते हैं तो कुछ देर के बाद आपका कोई कट हो जाता है और कोई कट हो जाने के बाद तुरंत आपके मोबाइल पर एक टेक्स्ट मैसेज आता है।
और उस मैसेज में आपका जीवन नंबर होने के साथ बैलेंस इंटरनेट एक्सपायर डेट ऑफर इतिहास की जानकारी होती है।
नंबर दो जिओ का नंबर कोड से निकाले।
हर मोबाइल में कुछ ऐसे यूएसआईडी कोड होते हैं जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल के अंदर की जानकारी सेकंड में प्राप्त कर सकते हो और जिओ का नंबर निकालने के लिए यूएसएसडी कोड की सहायता ले सकते हैं।
जिओ का नंबर निकालने के लिए आप अपने जिओ नंबर से *1# डायल करें ऐसा करने के तुरंत बाद ही आप के नंबर स्क्रीन पर आपके जिओ का नंबर निकल जाएगा।
आप ये आर्टिकल भी पढ़े।
- Google Play Store डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें ? DiGiTechHindi
- Phone kaise hack kare | Phone Hack करने के तरीके ? DigiTechHindi
- URL क्या होता है? कितने प्रकार के होते है?
आपका दिन शुभ रहे।
Comments