Saturday, March 19, 2022

Jio phone me number block kaise kare | jio number block customer care number

Jio phone me number block kaise kare | jio number block customer care number

Jio phone me number block kaise kare | jio number block customer care number 

Jio phone me number block kaise kare | jio number block customer care number

 

आइये आज जानते हैं जिओ फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करें हिंदी में जैसा कि हम सभी जानते है किसी भी मोबाइल में कॉल और कांटेक्ट ब्लॉक करने का फीचर कितना उपयोगी होता है क्योंकि कई बार हमें अनचाहे नंबर से कॉल आती हैं। जिन्हें ब्लैकलिस्ट में डालना ही बेहतर होता है। अगर आपके पास एक एंड्राइड स्मार्टफोन है तो इसके लिए आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। जैसे कॉल ब्लॉकिंग का फीचर मोबाइल में इनबिल्ट तो रहता ही है साथ में गूगल प्ले स्टोर में कई सारे ऐप मिल जाते हैं जो आपके ब्लॉक करने के काम को आसान बना देते हैं। लेकिन जिओ फोन जैसे डिवाइस में यह जरुरी फीचर फिलहाल रोलआउट नहीं किया गया है।

महज 1500 रूपये की कीमत वाले जिओ फोन में आपको स्मार्टफोन के जितने फीचर मिल जाते हैं जैसे इंटरनेट, सोशल मीडिया ऐप्स और वीडियो कॉल आदि। हालाकि कुछ ऐसे फीचर भी हैं जिनकी जरुरत सभी यूजर को पड़ती है लेकिन वह आपको में नहीं मिलते हैं। जैसे कॉल रिकॉर्डिंग, हॉटस्पॉट आदि एक ऐसा ही फीचर नंबर ब्लॉक करने का है जिसे लेकर अक्सर लोग गूगल पर सर्च करते है। और जानना चाहते हैजिओ फोन में नंबर ब्लैक लिस्ट में कैसे डालें यह फीचर जिओ फोन में कहां आता है।

1. इसके लिए आपको जिओ फोन के मेनू में जाना है और वहां जियो चैट ऐप ओपन करना है। अगर यह आपके फोन में मौजूद नहीं है तो सबसे पहले अपने मोबाइल को अपडेट करले इसके बाद जिओ स्टोर में जाकर इसे इंस्टाल करले

2. नंबर ब्लॉक करने के लिए ऐप के राईट साइड में दिए ऑप्शन बटन पर क्लिक करे ऊपर क्लिक करने के बाद सेटिंग पर क्लिक करें

3. उसके बाद सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी पर क्लिक करें उसके बाद ब्लॉक नंबर पर क्लिक करें

4. के बाद ऐड पर क्लिक करें फिर आपके कांटेक्ट लिस्ट खुल जाएगी उसके बाद आप जिस किसी भी नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें इस तरीके से आप किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं

तरीके से आप आसानी से जियो फोन में किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं |

 दोस्तों धन्यवाद , हमारे blog को पड़ने के लिए ,हम निचे और Important आर्टिकल दे रहे है जिससे आपकी knowledge बढ़ेगी :

1.Google ki history kaise delete kare | अपना Chrome ब्राउज़िंग इतिहास मिटाना

2. Photo edit karne wala app | Photo edit karne wala app kaun sa hai

3. Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye | महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022 

4. Barcode reader kya hai | Barcode reader kya hai in hindi 

5. gaon me paise kaise kamaye | गांव में पैसे कमाने के तरीके 

6. Email id kaise banaye | मोबाइल में ईमेल ID कैसे बनाएं

Jio phone me number block kaise kare | jio number block customer care number
4/ 5
Oleh

Comments