lpg id bharat gas | एलपीजी आईडी भारत गैस - DigitechHindi
lpg id bharat gas | एलपीजी आईडी भारत गैस - DigitechHindi
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि एलपीजी आईडी क्या है एलपीजी आईडी कितने नंबर का होता है और एलपीजी आईडी प्राप्त करने के लिए आपको कौन सी दो मेथड ऑप्शंस मिलेंगे इस आर्टिकल में यह सारी जानकारी आपको दी जाएगी।
एलपीजी आईडी क्या है।
एलपीजी आईडी 17 डिजिट का एक यूनिट नंबर होता है जो प्रत्येक गैस कार्ड धारक को उपलब्ध कराया जाता है इसी आईडी नंबर के द्वारा पहाड़ी योजना का लाभ मिलता है।
सब्सिडी प्राप्त करने के लिए एलपीजी आईडी होना आवश्यक है।
इसके साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अपने एलपीजी अकाउंट की ऑनलाइन प्रबंधन के लिए 17 डिजिट का एलपीजी आईडी की जरूरत पड़ती है।
इंडियन गैस एलपीजी आईडी कैसे प्राप्त करें।
क्विक सर्च।
इसमें आपका रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर या डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और कंज्यूमर नंबर के द्वारा एलपीजी आईडी सर्च कर सकते हैं।
इसमें अपना स्टेट डिस्ट्रिक्ट डिस्ट्रीब्यूटर और कंज्यूमर नंबर के द्वारा एलपीजी आईडी सर्च कर सकते हैं।
भारत गैस की एलपीजी आईडी कैसे प्राप्त करें।
भारत गैस की एलपीजी आईडी सर्च करने के लिए सबसे पहले यहां के ऑफिशियल वेबसाइट में चाहिए फाइंड की ओर से 17 डिजिट एलपीजी आईडी।
क्विक सर्च
डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और कंजूमर नंबर के द्वारा एलपीजी आईडी सर्च कर सकते हैं इस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ऑप्शन नहीं है।
नार्मल सर्च
स्टेट डिस्ट्रिक्ट डिस्ट्रीब्यूटर नेम और कंज्यूमर नंबर के द्वारा सर्च करने की सुविधा हो।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि एलपीजी आईडी क्या है एलपीजी आईडी कितने नंबर का होता है और एलपीजी आईडी प्राप्त करने के लिए आपको कौन सी दो मेथड ऑप्शंस मिलेंगे इस आर्टिकल में यह सारी जानकारी आपको दी जाएगी।
आप ये आर्टिकल भी पढ़े।
आपका दिन शुभ रहे।
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know