Monitor kya hai | मॉनिटर कितने प्रकार के होते हैं
Monitor kya hai | मॉनिटर कितने प्रकार के होते हैं
आज के इस टॉपिक में हम जानेंगे कि मॉनिटर क्या होता है, मॉनिटर का इस्तेमाल क्या है, मॉनिटर के प्रकार कितने है, मॉनिटर का यूज़ किसमें होता है, आज के इस आर्टिकल में हम यह सब चीजें जानेंगे कि मॉनिटर असल में होता है क्या ?
मॉनिटर कितने प्रकार के होते हैं?
पहले प्लाज्मा मॉनिटर बहुत ही फेमस हुए थे, प्लाज्मा मॉनिटर बहुत ही महंगे हुए करते थे। प्लाज्मा मॉनिटर जब आए थे तब किसी के घर पर प्लाज्मा मॉनिटर हो तो मनो अभी के टाइम किसी के पास IPhone हो।
मॉनिटर यूजर को कंप्यूटर का रियल टाइम डाटा शो करता है। कंप्यूटर में मौजूद किसी भी फाइल, वीडियो, इमेज को देखने के लिए मॉनिटर की आवश्यकता होती है। यह इतना ज्यादा महत्वपूर्ण डिवाइस है कि इसके बिना कंप्यूटर प्रोग्राम को नहीं देख सकते हैं। मॉनिटर को वीडियो विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है।
टीवी चैनल्स पर मूवी देखने के लिए भी मॉनिटर का यूज़ होता है।
कंप्यूटर मॉनिटर्स के बहुत टाइप मौजूद है जैसे:-
- सीआरटी मॉनिटर (CRT Moniter)
कैथोड रे क्यू (Cathode Ray Tube) इसका फुल फॉर्म हैं । - एलसीडी मॉनिटर (LCD Moniter)
लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले (Lquid Crystal Display) इसका फुल फॉर्म हैं। - एलइडी मॉनिटर (LED Moniter)
लाइट एमिटिंग डायोड (Light emitting diode) इसका फुल फॉर्म हैं । - प्लाज्मा मॉनिटर (Plasma Moniter)
- ओलेड मॉनिटर (OLED Monitors)
ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड (Organic Light Emitting Diode) इसका फुल फॉर्म हैं
कंप्यूटर मॉनिटर एक प्रकार का डिस्पले एडेप्टर होता है जो कि कंप्यूटर द्वारा दी गयी इंफॉर्मेशन को डिस्प्ले करता है।
Comments