मोटर कितनेप्रकार के होते है | Motor Types मोटर कितने प्रकार की होती हैं ?
मोटर कितनेप्रकार के होते है | Motor Types मोटर कितने प्रकार की होती हैं ?
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे मोटर क्या है मोटर कितने प्रकार की होती है मोटर का इस्तेमाल किया है मोटर के बारे में सारी जानकारियां आज के इस आर्टिकल में हम आपके पास लेकर आए हैं।
आज हम बात करेंगे मोटर क्या होती है और मोटर पर कितने टाइप्स की होती है इसके बारे में जानकारी देने की कोशिश की है।
मोटर क्या होती है?
मोटर एक ऐसा उपकरण है जो इलेक्ट्रॉनिक एनर्जी को मैकेनिकल एनर्जी में बदल देता है।
मतलब जैसा कि आपने हमेशा से देखा ही होगा कि हम मोटर में इलेक्ट्रिकल एनर्जी मतलब सप्लाई देते हैं और हमको एक रोटेटिंग एनर्जी मिल जाता है जिसे हम मेकेनिकल एनर्जी कहते हैं।
टाइप्स ऑफ मोटर्स?
तौर पर आपने सभी के मुंह में यही सुना होगा कि मोटर दो प्रकार की होती है पर दोस्तों असलियत में मोटर के तीन भागों में विभाजित किए जाते हैं।
और आप अगर इंटरव्यू में मोटर टाइप पर बताते हो तो आपका इंटरव्यू पास हो ना दूसरों से ज्यादा हो जाता है।
एसी मोटर्स
डीसी मोटर्स
स्पेशल मोटर्स
एसी मोटर
एसी मोटर के नाम से ही पता चलता है कि हमें वह सारी मोटर आती है जो कि ऐसी सप्लाई से चलती है जिसे अल्टरनेटिंग करंट कहते हैं।
एसी मोटर के दो टाइप है
डीसी मोटर क्या है
डीसी मोटर में वह सभी मोटर आती है जो कि डीसी सप्लाई से चलती है जिसे डायरेक्ट करंट करते हैं अब ऐसी मोटर की तरह डीसी मोटर के कुछ भागों में विभाजित किया गया।
डीसी मोटर के 4 प्रकार होते हैं
टाइप्स ऑफ स्पेशल मोटर
- यूनिवर्सल मोटर
- पेपर मोटर
- सर्वो मोटर
- ब्रूस ली डीसी मोटर
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know