Ms word kya hai | MS Word क्या है ?
Ms word kya hai | MS Word क्या है ?
आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे एमएस वर्ड क्या है और उसे कैसे सीखे एमएस वर्ड में क्या आता है उसका इस्तेमाल कहां किया जाता है।
एमएस वर्ड का फुल फॉर्म क्या है इन सारी बातों को आज विस्तार रूप से हम इस आर्टिकल में।
जिन लोगों को नहीं पता एमएस वर्ड क्या है उन लोगों को बता दें कि एमएस वर्ड का इस्तेमाल कहां किया जाता है।
एमएस वर्ड का पूरा नाम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ए तथा इसे वर्ड के नाम से भी जाना जाता है 1 वर्ड प्रोसेसर है।
जो डॉक्यूमेंट को ओपन क्रिएट एडिट फॉर्मेटिंग शेयर एवं प्रिंट आदि करने का कार्य करता है आप भी अपने। कंप्यूटर में एमएस वर्ड को ओपन कर इसे देख सकते हैं।
यदि आपको एमएस वर्ड ओपन करना नहीं आता तो आप एमएस वर्ड को कैसे ओपन करें ट्यूटोरियल से एमएस वर्ड को ओपन करना सीख सकते हैं इस ट्यूटोरियल में एमएस वर्ड को ओपन करने के कई तरीके हैं।
एमएस वर्ड की विंडो को कई भागों में बांटा गया है।
एमएस वर्ड टूल्स।
ऑफिस बटन।
ऑफिस बटन एमएस वर्ड का एक प्रमुख भाग्य बटन में न्यू बार में होता है इस बटन में एमएस वर्ड के बनने वाली फाइल या डॉक्यूमेंट के लिए कई विकल्प होते हैं।
क्विक एक्सेस बार।
क्विक एक्सेस टूलबार एमएस वर्ड का एक विशेष भाग्य टूल बार टाइटल बार में होता है हमें इस शॉर्टकट की तरह उपयोग में लेते हैं इस टूल बार में अधिकतर काम आने वाली कमांड्स को ऐड कर दिया जाता है।
टाइटल बार।
टाइटल बार एमएस वर्ड विंडो की सबसे ऊपरी भाग है इस पर वर्ल्ड में बनाई गई फाइल्स के नाम को दिखाया जाता है
रिबन।
रिबन एमएस वर्ड विंडो का एक और भाग्य यह मेन युवा से नीचे होता है इस पाठ में दिखाई गई एमएस वर्ड विंडो में लाल रंग का हिस्सा ही रिबन है।
मैन्युबार।
यहां बाहर टाइटल बार के नीचे होती है इसे टेंपल भी बोल सकते हैं क्योंकि इन्हें अब एक ही बोला जाता है।
रूलर बार।
यह बार एमएस वर्ड में दो तरह होती है पहले टैक्स एरिया के बिल्कुल ऊपर ही होती है ऐसा दूसरे टेक्सटेरिया के बाएं तरफ होती है।
स्टेटस बार।
टेक्स्ट एरिया के बिल्कुल नीचे मौजूद होती है स्टेटस पर इस बार में रूम लेवल शाम का टूल होता है जिसकी सहायता से पेज को सुमन तथा जूम आउट किया जा सकता है।
स्क्रोल बर।
स्क्रोल बर एमएस वर्ड में दाएं तरफ एक बार होती है जो पेज को ऊपर नीचे करने का कार्य करती है।
टेक्स्ट एरिया।
टेक्सटेरिया एमएस वर्ल्ड का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और यह एमएस वर्ड विंडो का सबसे बड़ा तथा मध्य भाग होता है।
आप ये आर्टिकल भी पढ़े।
आपका दिन शुभ रहे।
Comments