Netflix meaning in hindi | Netflix क्या है ?
Netflix meaning in hindi | Netflix क्या है ?
आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे नेटफ्लिक्स किया है उसका इस्तेमाल किया है उसकी हिस्ट्री किया है।
वह कैसे शुरू हुआ नेटफ्लिक्स को कौन-कौन से लोग इस्तेमाल करते हैं नेटफ्लिक्स आज के दौर में क्या मायने रखता है।
उन सारी चीजों का इस आर्टिकल में विशेष रूप से सारी बातें बताई गई है।
क्या आप जानते हैं कि नेटफ्लिक्स किया है क्यों नेटफ्लिक्स के चर्चा आज के समय में इतने जोरो शोरों से है।
भारत में यह बात शायद जानकर आपको आश्चर्य होगा कि प्रतिवर्ष ज्यादा से ज्यादा भारती अपने केबल कनेक्शन को हटाकर एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कनेक्शन लगा रहे हैं।
जो कि उन्हें उनके हिसाब से मूवी सीरीज टेलीविजन एपिसोड इत्यादि का विकल्प प्रदान करें ऐसे में नेटफ्लिक्स एसी सर्विस प्रदान करने में सबसे आगे है।
नेटफ्लिक्स क्या है नेटफ्लिक्स एप ऑनलाइन स्विमिंग सेवा है यह अपने ग्राहकों को ऐसी सेवा प्रदान करती है जिससे कि वह काफी बड़ी वैरायटी की अवॉर्ड विनिंग टीवी शो मूवीस डॉक्यूमेंट सीरीज इत्यादि आपके मोबाइल डिवाइस कंप्यूटर लैपटॉप या अपने स्मार्ट टीवी में देख सकते हैं।
वही नेटफ्लिक्स से आप चाहे तो इंजॉय कर सकते हैं अनलिमिटेड एड प्रीव्यूइंग वह भी उन्हें इतने बड़े ऑनलाइन डेटाबेस से यहां नेटफ्लिक्स इतनी ज्यादा मूवीस डॉक्यूमेंट्री टीवी शो सीरियल को रिलीज करती है कि आपको हमेशा इसमें कुछ नया देखने को मिलता है।
नेटफ्लिक्स का इतिहास।
नेटफ्लिक्स का इतिहास के बारे में जान है तब नेटफ्लिक्स की शुरुआत सन 1997 अगस्त में की गई थी दोस्त सीरियल एंड फ्यूरियस मार्क रंडोल्फ रीड हिस टीम के द्वारा यह कंपनी सबसे।
पहले शुरू हुआ था स्कॉट्स वैली केलिफोर्निया में वहीं के बाद में दुनिया की सबसे बड़ी इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बन चुकी है।
आज के समय में पूरे दुनिया भर में 200 मिलियन से ज्यादा अप्रैल सब्सक्राइब द्वार है।
नेटफ्लिक्स के वह भी करीब 190 से भी ज्यादा देशों के वहीं पर नेटफ्लिक्स सर्विस में आपको एक वायरस की टीवी सीरीज डॉक्युमेंट्री और पिक्चर्स देखने को मिलेगी वह भी काफी ज्यादा अलग-अलग जींस और लैंग्वेज इसमें।
आप ये आर्टिकल भी पढ़े।
आपका दिन शुभ रहे।
Comments