Sim ko band kaise kare | Online sim kaise band kare ?सिम बंद कैसे करें
Sim ko band kaise kare | Online sim kaise band kare ?सिम बंद कैसे करें
हम सभी लोग अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड का यूज करते हैं घर में सभी लोग के पास एक सिम कार्ड तो होता ही है इसकी मदद से हम कॉल कर सकते हैं इंटरनेट का यूज कर सकते हैं अगर आपसे यह सिम कहीं पर खो गया है या अपने किसी को यूज करने के लिए दिया था और अब वह वापस नहीं कर रहा है तो अगर आप उस सिम को बंद करना चाहते हो लेकिन आपको पता नहीं है कि उसे कैसे करते हैं तो मैं आपको बताऊंगा आप सिम को किस तरीके से बंद कर सकते हैं अगर आपका फोन चोरी हो गया है और आपको अपना सिम बंद करना है तो आप 2 मिनट में अपनी सिम को बंद कर सकते हैं
आपको सिर्फ कॉल करना है 199 या 198 नंबर पर जो कि कॉल फ्री है और यह नंबर सभी कंपनियों के लिए एक ही होता है इस पर कॉल करने के बाद आपको कस्टमर केयर को बताना होगा कि आप किस रीजन से अपने सिम को बंद कराना चाहते हो जैसे कि आपका सिम कार्ड खो गया है या फिर मुझे सिम नहीं चाहिए मेरे पास बहुत सारे सिम है दो जो भी वैलिडेशन है वह आप बता सकते उसके बाद आपसे आपके सिम का लास्ट फोर डिजिट पूछेंगे वह आपको बता देना उसके बाद आपसे आपका नाम पूछेंगे और आपका घर का पता पूछेंगे वह आपको बता देना है उसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड का लास्ट फोर डिजिट पूछा जाएगा वह भी आपको बता देना है उसके बाद आपसे आपके लास्ट रिचार्ज प्लान की डिटेल्स पूछी जाएगी वह आपको बता देना है और फिर 20 दिन के बाद आपका सिम कार्ड बंद हो जाएगा
इस तरीके से आसानी से आप 2 मिनट के अंदर किसी भी सिम को बंद कर सकते हैं
निष्कर्ष- आज हमने सीखा की कैसे हम Online sim band kare है। तो पसंद आया हो तो इसे अपने मित्र के साथ साझा जरूर करे।
दोस्तों धन्यवाद , हमारे blog को पड़ने के लिए ,हम निचे और Important आर्टिकल दे रहे है जिससे आपकी knowledge बढ़ेगी :
1. What is Memes ? Memes meaning in hindi | hilarious memes meaning in hindi
2. Jio phone me number block kaise kare | jio number block customer care number
3. Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye | महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022
4. Barcode reader kya hai | Barcode reader kya hai in hindi
5. gaon me paise kaise kamaye | गांव में पैसे कमाने के तरीके
6. Email id kaise banaye | मोबाइल में ईमेल ID कैसे बनाएं
Comments