Tuesday, March 29, 2022

What is power amplifier in hindi | पावर एम्पलीफायर इन हिंदी ?

What is power amplifier in hindi | पावर एम्पलीफायर इन हिंदी ?

What is power amplifier in hindi | पावर एम्पलीफायर इन हिंदी ?
Tuesday, March 29, 2022

What is power amplifier in hindi | पावर एम्पलीफायर इन हिंदी ?


आज के इस आर्टिकल मैम जाने के पावर एंपलीफायर क्या है पावर एंपलीफायर के प्रकार कितने होते हैं पावर एंपलीफायर क्या काम करता है। 





इसके बारे में सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको देंगे इन लोगों को नहीं पता कि पावर एंपलीफायर क्या होता है उसके बारे में आर्टिकल पढ़ना बहुत ही आवश्यक होता है। 

एंपलीफायर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जो कि एक सिंगल के वोल्टेज तथा करंट को बढ़ा देता है सरल शब्दों में कहें तो एंपलीफायर सिग्नल की स्ट्रेंथ को बढ़ा देता है एक इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को स्ट्रांग सिग्नल में बदल देता। 

एंपलीफायर 12 बोर्ड इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है जोकि इलेक्ट्रिक पावर का प्रयोग इनपुट टर्मिनल्स में स्थित सिग्नल के ट्यूब को बढ़ाने के लिए करता है और जिससे हमें आउटपुट में अधिक बड़ा एंप्लीट्यूड सिग्नल प्राप्त होता है। 

किसी एंपलीफायर की एमप्लीफिकेशन की मात्रा को हम उसके जैन से प्राप्त कर सकते हैं एंपलीफायर एक ऐसा सर्किट सिस्का पावर बैंक से बड़ा होता है ट्राई। 

एंपलीफायर का प्रयोग वायरलेस कम्युनिकेशन तथा ब्रॉडकास्टिंग आदि के लिए किया जाता है आजकल इसका प्रयोग सभी इलेक्ट्रॉनिक निवेश में किया जाता है। 

 बैंडविथ

 एक फ्रीक्वेंसी रेंज होती है जिसमें एंपलीफायर कार्य करता है। 

नाइस

या आउटपुट में प्राप्त अनवांटेड अतिरिक्त सूचना होती है। 

 स्क्रू रेट

यह आउटपुट के बदलाव का अधिकतर रेट। 

यह आउटपुट के बदलाव का अधिकतर रेट होता है। 

गेनइनपुट तथा आउटपुट सिग्नल के मेग्नीट्यूड का अनुपात होता है। 

 स्टेबिलिटी

यह नियत तथा विश्वसनीय आउटपुट प्रदान करने की एबिलिटी होती है। 


आप ये आर्टिकल भी पढ़े। 


आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय छोड़ सकते हैं। 
हमारा आर्टिकल पड़ने के लिए धन्यवाद।

आपका दिन शुभ रहे। ए धन्यवाद।

What is power amplifier in hindi | पावर एम्पलीफायर इन हिंदी ?
4/ 5
Oleh

Comments