What is rera in hindi | रेरा रजिस्ट्रेशन क्या है ?
What is rera in hindi | रेरा रजिस्ट्रेशन क्या है ?
आज के इस आर्टिकल में हम हरेरा के बारे में बात करने वाले हैं क्या है रेरा रेरा की पूर्व व्याख्या क्या है रेरा होता है क्या आज के इस आर्टिकल में इन सारे टॉपिक ओं के बारे में हम बात करेंगे
रियल स्टेट एक 2016 एक कानून है जिसे भारतीय संसद ने पास किया था रेरा का मकसद रियल एस्टेट सेक्टर में ग्राहकों का निवेश बढ़ाना और उनके हितों की रक्षा करना है 10 मार्च 2016 में राज्यसभा में अरे रवि को पास किया था इसके बाद 15 मार्च 2016 में लोकसभा ने इसे पास किया 1 मई 2016 में इसे लागू किया 92 में से 59 1 मई 2016 को नोटिफाई किए गए और बाकी के प्रवचन 1 मई 2017 से लागू कर दिए गए इस कानून के तहत अगले 6 महीने के केंद्रीय कानून को मॉडल नियमों के आधार पर केंद्र और राज्य सरकारों को अपने नियत नोटिफाई करके
रेरा के उद्देश्य
अवंती ओके ओके रक्षा और उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करना
पारदर्शिता सुनिश्चित करना और धोखाधड़ी के मामलों को हटाना
पूरे भारत में मानकीकरण को लागू करना और व्यवसाय का
घर खरीदारों और विक्रेताओं के बीच सही जानकारी का प्रसार
बिल्डरों और निवेशकों दोनों पर अधिक से अधिक जिम्मेदारी है डालना
रियल एस्टेट सेक्टर की विशेष बढ़ाने से साथ साथ इस तरह निवेशकों के बीच विश्वास बढ़ाने
अप्रैल 2019 तक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में रेरा का रजिस्ट्रेशन
अरुणाचल प्रदेश नोटिफाइड (वेबसाइट अभी लॉन्च होनी है)
असम नोटिफाइड (वेबसाइट अभी लॉन्च होनी है)
केरल नोटिफाइड (वेबसाइट लॉन्च हो गई है)
मणिपुर जल्द ही नोटिफाई होना है
मेघालय जल्द ही नोटिफाई होना है
मिजोरम जल्द ही नोटिफाई होना है
नगालैंड जल्द ही नोटिफाई होना है
सिक्किम जल्द ही नोटिफाई होना है
त्रिपुरा नोटिफाइड (वेबसाइट लॉन्च होनी है)
पश्चिम बंगाल HIRA के तहत नोटिफाइड
लक्षद्वीप नोटिफाइड (वेबसाइट अभी लॉन्च होनी है)
पुडुचेरी नोटिफाइड (वेबसाइट लॉन्च होनी है)
आप ये आर्टिकल भी पढ़े।
आपका दिन शुभ रहे।
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know