Friday, August 26, 2022

जियो फोन में सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें ?

जियो फोन में सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें ?

जियो फोन में सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें ?
Digitechhinidi
Friday, August 26, 2022

 Jio Phone Me Song Download Kaise Kare: दोस्तों आजकल Jio Phone हर किसी के पास है. क्योंकि यह Jio का Phone 4G है. और इसमें एक स्मार्टफ़ोन के सभी फीचर्स मौजूद है. इसीलिए आज यह फोन काफी लोगो के पास भी है. लेकिन कुछ लोगों को Jio Phone Me Song Download करने की समस्या आती है. इस प्रकार की समस्या को देखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि Jio Phone Me Song Download Kaise Kare(How To Download Song Mp3 on Jio Phone in Hindi?)

आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें इस Jio Phone Me Song Download करना नहीं आता हैं. इसकी जानकारी नहीं होती. क्योकि हमारा फ़ोन KaiOs Operating System से बना होता हैं. जिसमे Android के Apps नहीं चलते हैं. जैसे- Iphone में iOs Operating System होता हैं. और iphone के Apps एंड्राइड फ़ोन में नहीं चलता है. ठीक उसी प्रकार KaiOs से बना Jiophone सबसे अलग हैं. इसके Apps भी अलग होते हैं.



Jio Phone में Song डाउनलोड कैसे करे

जिओ फ़ोन में Online Internet से भी गाना सुन सकते हैं. आप चाहे तो Youtube पर Online म्यूजिक सुन सकते हैं. लेकिन कुछ लोग चाहते हैं, कि Song Offline Download हो. और मेरी फ़ोन मेमोरी में Song Download हो? कैसे करूँ? इस सवाल का जवाब भी आपको यहाँ मिल जायेगा.

जी हाँ! आप अपने jio Phone में भी Save कर सकते हैं. यानि डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसलिए Howhindi साईट पर जानकारी को पूरा अंत तक पढ़े. चलिए शुर करते हैं, कैसे Jio Mobile में Song Download करते हैं?

जिओ Mobile में Gana Download कैसे करे?

सबसे पहले, अपने जियो फोन में Web Browser को खोले. नीचे इमेज देखे-

वहां सर्च बॉक्स में Website का नाम डालना हैं. जैसे- Pagalworld, Songspk. क्योंकि प्रॉपर वेबसाइट डालने के बाद ही आप सही वेबसाइट से गाना डाउनलोड कर पाएंगे.

कोई भी पॉपुलर वेबसाइट का नाम डालना होगा. जैसे हमने "Pagalworld" लिखकर सर्च किया. नीचे इमेज भी देख सकते हैं.

Pagalworld वेबसाइट का नाम सर्च करने के बाद सर्च बटन दबाना हैं. उसके बाद pagalworld नाम की वेबसाइट दिखाई देगी. उस पर क्लिक करके वेबसाइट को खोले. जैसे निचे इमेज देखें-

वेबसाइट खुलने के बाद थोडा निचे जाएँ. वहां बहुत सारे New Song, Lates Song, Punjabi, Bollywood Song, Top Songs 2019, 2020, Old Song, जैसे सोंग मिल जायेगे.

निचे-निचे New Song मिलेगे. उनमे से कोई भी सोंग पसंद हो. उस पर क्लिक करें. उदाहरण: निचे image देखें-

Song पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

अब गाना डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड करने के 2 ऑप्शन मिलेगे. अब इन दोनों ऑप्शन्स में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है.

क्लिक करते ही आपका Song डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा. आप नीचे इमेज भी देख सकते है.

तो इस प्रकार Jio Phone Me Gana Download Kaise Kare. यह जानकारी समझ में आ गई होगी. इस Phone में भी आप आसानी से कोई भी Video, Audio Song Download कर सकते हैं.

उपर हमारे द्वारा बताये गए तरीको से आप आसानी से कोई भी Song डाउनलोड कर सकते हैं. विडियो डाउनलोड करने की प्रोसेस स्मार्टफ़ोन की तरह ही होती है. फर्क इतना ही कि वह वो KaiOs Operating System से बेस हैं. जो 4G Support हैं. Thank You.

जियो फोन में सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें ?
4/ 5
Oleh

Comments